Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
सीमा हैदर के पति सचिन की गोली मारकर हत्या।
Fact
यह दावा झूठा है, सचिन मीणा जिंदा हैं।
24 न्यूज़ (24 News) नामक फेसबुक पेज द्वारा एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान से भारत आयी सीमा हैदर के भारतीय पति सचिन मीणा की हत्या हो गई है। 19 नवंबर को शेयर किये गए इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों द्वारा देखा जा चुका है।

हालांकि, अपनी जांच में हमने पाया कि यह वीडियो अलग-अलग क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है। वायरल दावा फर्जी है।
वीडियो के कैप्शन में लोगों को भ्रमित कर वीडियो पर क्लिक करने के उद्देश्य से लिखा गया है कि ‘सीमा हैदर के पति सचिन का किसी ने कर दिया खून’। गौरतलब है कि पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते गैर कानूनी तरीके से अपने प्रेम के लिए सचिन मीणा के पास आयी सीमा हैदर बहुत लोकप्रिय हो चुकी हैं, क्योंकि लोगों में सीमा हैदर और सचिन मीणा से जुड़ी जानकारियों में बहुत दिलचस्पी होती है। इसलिए इनसे जुड़ी खबरें सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल होती रहती हैं।
Fact Check/Verification
सचिन मीणा की हत्या होने के नाम पर शेयर किए गए वीडियो की पड़ताल के लिए हमने पूरे वीडियो को ध्यान से देखा। इस दौरान पता चला कि यह वीडियो अलग-अलग क्लिप्स को जोड़कर बनाया गया है।
वीडियो की शुरुआत में सीमा हैदर की एक क्लिप लगायी गयी है, जिसमें वह रोती हुई दिखती हैं और कह रही हैं, “मैं उनके बिना बहुत कमजोर महसूस करती हूँ।” नीचे एक ओर एक चिता की तस्वीर है और दूसरी तरफ सचिन की माला चढ़ी हुई फोटो, जिसके साथ यह बताने की कोशिश हो रही है कि यह चिता सचिन की है और सीमा, सचिन का शोक मना रहीं हैं।
खोजने पर हमने पाया कि इसकी सच्चाई कुछ और ही है। वीडियो की शुरुआत में सीमा हैदर की क्लिप टीवी-9 भारतवर्ष को दिए एक पुराने इंटरव्यू से काटकर लगायी गयी है। 24 जुलाई 2023 के इस वीडियो में सीमा द्वारा कहे गए शब्द, “मैं उनके बिना बहुत कमजोर महसूस करती हूँ” का संदर्भ कुछ और था। बीमारी के चलते सचिन घर पर नहीं थे और सीमा रोते हुए कह रही थीं कि वो उन्हें बहुत याद कर रही हैं ओर उनके बिना कमजोर महसूस कर रही हैं।
इसके आगे पुलिस के बयान की एक क्लिप जोड़ी जाती है, जिसमें वे कह रहे हैं कि उन्हें सूचना करीब चार बजे मिली और जब वे मौका-ए-वारदात पर पहुंचे तो ‘उसे’ एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुँचाया गया, जहाँ ‘उसे’ मृत घोषित कर दिया गया। वे आगे कहते हैं कि ”FIR दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
यहाँ गौर करने वाली बात यह है कि पूरी क्लिप में बात किसी ‘उस’ के संदर्भ में हो रही है। वीडियो क्लिप में कहीं भी सचिन मीणा का नाम नहीं लिया गया है, बल्कि इस क्लिप के ठीक बाद वॉइस ओवर के जरिये यह बात जोड़ी गई है कि ‘सीमा हैदर सचिन मीणा की मौत की खबर सुनकर बहुत रो रहीं हैं।’ साथ में एक वीडियो क्लिप जोड़ी जाती है, जिसमें दिखता है कि किसी ग्रामीण इलाके में एकत्र हुए लोग शोक मना रहे हैं। इस क्लिप के ऊपर लिखा जाता है कि ‘गोली लगने से हुई सचिन की मौत।’ जबकि खोजने पर हम पाते हैं कि यह वीडियो उरी में शहीद हुए जवान गणेश शंकर यादव के घर का है। इस वीडियो को 19 सितंबर 2016 को लाइव हिंदुस्तान द्वारा साझा किया गया था।
पूरे वीडियो में ये दावा करने के बाद कि सचिन मीणा की मौत हो गयी है, अंत में वॉइस ओवर द्वारा वीडियो में यह जोड़ दिया जाता है कि यह सीमा-सचिन के जीवन पर बन रही फिल्म का एक हिस्सा है और उनकी मौत नहीं हुई है। वीडियो में भ्रमित करने के बाद अंतिम कुछ सेकंड्स में शायद किसी कार्रवाई के डर से यह बात जोड़ दी गयी है। जाहिर है कि अगर लोग वीडियो को अंत तक न देखें तो वे भ्रमित ही रहेंगे।
इस मामले पर अधिक जानकारी के लिए हमने सीमा-सचिन के वकील ए.पी. सिंह से भी संपर्क किया है। उनका जवाब मिलते ही स्टोरी को अपडेट कर दिया जाएगा।
Conclusion
अपनी जांच में हमने पाया है कि वायरल दावा फ़र्ज़ी है। सीमा हैदर के पति सचिन मीणा का खून नहीं हुआ है।
Result: False
Our Sources
Interview clip from TV9 Bharatvarsh dated 24 July, 2023
Video clip from LIVE Hindustan dated 19 September, 2016
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
JP Tripathi
December 13, 2025
JP Tripathi
December 9, 2025
JP Tripathi
December 3, 2025