Fact Check
क्या नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति ‘जो बाइडेन’ ने जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी से मांगी माफ़ी? जानिए वायरल दावे सच
सोशल मीडिया पर ‘जो बाइडेन’ की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि ‘जो बाइडेन’ एक अश्वेत बच्चे के सामने घुटनों के बल पर खड़े हुए हैं। दावा किया जा रहा है कि यह बच्ची जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी है। जिससे जो बाइडेन माफ़ी मांग रहे हैं।
वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
सोशल मीडिया पर वायरल दावे को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है
Fact Check / Verification
मई साल 2020 में अमेरिका में एक अश्वेत व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। व्यक्ति की मृत्यु अमेरिकी पुलिस द्वारा की गई क्रूरता के कारण हुई थी। जिसके बाद अमेरिका समेत कई देशों में बसे अश्वेत लोगों द्वारा अमेरिकी पुलिस की इस क्रूरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया था।
इसी घटना को लेकर इन दिनों एक बार फिर इंटरनेट पर एक तस्वीर शेयर की जा रही है। दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के नए राष्ट्रपति ‘जो बाइडेन’ ने जॉर्ज फ्लॉयड (अश्वेत व्यक्ति जिसकी मृत्यु हो चुकी है) की बेटी से उनके पिता के साथ अमरीकी पुलिस द्वारा की गई क्रूरता के लिए माफ़ी मांगी है।
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें सबसे पहले वायरल तस्वीर से मिलती हुई एक तस्वीर ट्विटर पर karen Travers नामक वेरिफाइड यूज़र की प्रोफ़ाइल पर मिली, जिसे 10 सितंबर साल 2020 को अपलोड किया गया था।
ट्विटर पर प्राप्त तस्वीरों में भी जो बाइडेन को घुटनो के बल पर ही खड़े देखा जा सकता है।

karen के मुताबिक यह तस्वीर एक कपड़ों की दुकान के सामने की है, जहां जो बाइडेन दुकान के मालिक के बेटे (CJ Brown) के सामने घुटनों के बल पर खड़े हैं।
तस्वीर की अधिक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल तस्वीर ट्विटर पर Corinne Perkins नामक यूज़र द्वारा 10 सितंबर साल 2020 को ही किए गए एक पोस्ट में मिली।
यहाँ भी तस्वीर के साथ जानकारी दी गयी है कि जो बाइडेन दुकान मालिक के बेटे (CJ Brown) के सामने ही घुटनों के बल पर खड़े हैं। तस्वीर की ठोस जानकारी के लिए हमने गूगल पर अपनी पड़ताल जारी रखी। जिसके बाद हमें वायरल तस्वीर Reuters नामक वेबसाइट पर मिली। यहाँ भी तस्वीर की जानकारी देते हुए बताया गया है कि ‘जो बाइडेन’ दुकान के मालिक के बेटे के सामने खड़े हैं।

पड़ताल के दौरान हमें गेट्टी इमेज नामक वेबसाइट पर भी वायरल तस्वीर प्राप्त हुई। जहां यह जानकारी दी गई है कि तस्वीर में दिख रहा बालक दुकान के मालिक का बेटा है जिसके सामने ‘जो बाइडेन’ घुटने के बल पर खड़े हैं।

Conclusion
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल तस्वीर में दिख रहा बालक, जिसके सामने जो बाइडेन घुटनों के बल पर खड़े हैं वह दिवंगत जॉर्ज फ्लॉयड की बेटी नहीं, बल्कि एक कपड़े की दुकान के मालिक का बेटा (CJ Brown) है।
Result -Misleading
Our Source
https://www.reuters.com/article/instant-article/idINKBN28K1FW
(किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in)