सोशल मीडिया पर एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है, पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन की जीत के बाद उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को अपने शपथ समारोह में आने का निमंत्रण दिया है।
ट्वीट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
सोशल मीडिया पर वायरल दावे को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है
Fact check / Verification
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब ये निर्धारित हो चुका है कि जो बाइडेन अमेरिका के नए होंगे। बाइडेन की जीत के बाद कई भारतीय मीडिया संस्थानों द्वारा यह खबर चलाई जा रही है कि बाइडेन और भारत का रिश्ता पुराना है। सोशल मीडिया पर अमेरिकी चुनाव को लेकर सैकड़ों दावे शेयर हो रहे हैं।
ट्विटर पर दावा किया जा रहा है कि राहुल गाँधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जो बाइडेन ने अपने शपथ समारोह में निमंत्रण दिया है। वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान सबसे पहले गूगल पर यह खोजा कि जो बाइडेन नए अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में कब शपथ लेंगे। इस दौरान हमें metro.co.uk नामक वेबसाइट पर छपे लेख से जानकारी मिली कि ‘जो बाइडेन’ 20 जनवरी साल 2021 को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे।

इसके बाद हमने गूगल पर इस दावे को खोजना शुरू किया कि क्या जो बाइडेन ने अपने शपथ समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निमंत्रण दिया है? खोज के दौरान हमें ऐसा कोई परिणाम नहीं मिला जहां वायरल दावे की पुष्टि की गयी हो।

हमने ट्विटर एडवांस्ड सर्च की सहायता से The white house के आधिकारिक ट्विटर हैंडल व वेबसाइट पर वायरल दावे से संबंधित खबरों को खोजने का प्रयास किया। लेकिन यहाँ भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।
आधिकारिक ट्विटर हैंडल (The white House)

आधिकारिक वेबसाइट (The white House)

ट्विटर पर वायरल हो रहे उक्त दावे की पुष्टि के लिए हमने जो बाइडेन के ट्विटर हैंडल को भी खंगाला। लेकिन यहाँ भी हमें वायरल दावे से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिली।
आधिकारिक ट्विटर हैंडल (जो बाइडेन)

अंत में हमने वायरल दावे को कांग्रेस पार्टी तथा राहुल गाँधी के ट्विटर हैंडल पर भी खोजने का प्रयास किया। लेकिन यहाँ भी हमें वायरल दावे की कोई जानकारी नहीं मिली।
आधिकारिक ट्विटर हैंडल (कांग्रेस)

आधिकारिक ट्विटर हैंडल (राहुल गांधी)

वायरल दावे की पड़ताल के दौरान हमें ABP न्यूज़ की वेबसाइट पर हाल ही में 8 नवंबर को प्रकाशित एक लेख मिला। जहां जानकारी दी गयी कि जो बाइडेन की जीत पर कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने उन्हें बधाई दी और राहुल गाँधी ने कहा कि बाइडेन अमेरिका को एकजुट करेंगे।

इसके अलावा हमें Live mint की वेबसाइट पर प्रकाशित एक और लेख मिला। जहां यह बताया गया है कि जो बाइडेन और भारत के रिश्ते पुराने हैं। जानकारी दी गयी है कि साल 2008 में जो बाइडेन ने यूएस का सीनेट रहते हुए भारत और यूएस के बीच सिविल न्यूक्लियर समझौता कराया था।

Conclusion
वायरल दावे की पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि उक्त दावा गलत है। पड़ताल के दौरान हमें जो बाइडेन द्वारा उनके शपथ समारोह में राहुल गाँधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को निमंत्रण देने की कोई खबर प्राप्त नहीं हुई।
Result-False
Our Sources
https://www.whitehouse.gov/briefings-statements/
https://www.livemint.com/news/india/joe-biden-a-long-time-friend-of-india-11604837790571.html
https://twitter.com/RahulGandhi
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in