Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
हरियाणा के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू और उनके रिश्तेदारों के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम छापा मार रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बलराज कुंडू को लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही सरकार के खिलाफ जाकर अपना समर्थन वापस लिया था। यही कारण है कि बलराज कुंडू के घर पर आयकर विभाग की रेड पड़ रही है। दावा यह भी किया गया है कि निर्दलीय विधायक ने किसान आंदोलन के समर्थन में सरकार से अपना समर्थन वापस लिया है।
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें Bhaskar, News18, Outlook, Amar ujala और Indian Express पर वायरल दावे के सम्बन्ध में प्रकाशित की गई रिपोर्ट्स मिली।रिपोर्ट्स के मुताबिक बलराज कुंडू ने हाल फिलहाल नहीं बल्कि तकरीबन एक साल पहले यानि पिछले साल फरवरी में खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।
पड़ताल के दौरान हमें Punjab Kesari Haryana के यूट्यूब चैनल पर बलराज कुंडू का एक वीडियो मिला। जिसे 28 फरवरी 2020 को पोस्ट किया गया था। इस वीडियो में बलराज कुंडू समर्थन वापस लेने का पत्र दिखाते हुए कह रहे हैं कि ‘मैं अपना समर्थन खट्टर सरकार से वापस ले रहा हूं। मैं इस सरकार के साथ अब और काम नहीं कर सकता। मैंने ये कदम कई कारणों की वजह से उठाया है।’ गौरतलब है कि पिछले साल मुख्यमंत्री के बजट भाषण से पहले ही बलराज कुंडू ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। साथ ही राज्यपाल और स्पीकर को समर्थन वापस लेने का पत्र भी सौंप दिया था।
पिछले साल फरवरी में बलराज कुंडू ने समर्थन वापस लेने की वजह भ्रष्टाचार बताई थी। बलराज कुंडू का कहना था कि मैंने एक ईमानदार सरकार और एक ईमानदार मुख्यमंत्री को समर्थन दिया था। लेकिन यहां ऐसा नहीं है। मैने प्रदेश में दो बड़े घोटालों का खुलासा किया था और इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री जी को सौंपी थी। जिसमें एक सहकारिता विभाग का 3300 करोड़ का घोटाला था। तो वहीं दूसरा शहरी स्थानीय निकाय विभाग का 1500 करोड़ रुपए का घोटाला था। लेकिन सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सदन में घोटाला करने वालों को क्लीन चिट दे दी। जिससे में आहत हुआ हूं। मैं भ्रष्टाचारियों का समर्थन नहीं करता हूं और ना ही मैं ऐसी सरकार का समर्थन करता हूं।
क्या मौजूदा किसान आंदोलन के समर्थन में विधायक ने वापस लिया था समर्थन?
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स यह भी दावा करते नजर आ रहे हैं कि हरियाणा के निर्दलीय विधायक ने मौजूदा किसान आंदोलन के समर्थन में सरकार से अपना समर्थन वापस लिया है। यह दावा गलत है। ऊपर हमने अपने लेख में यह साफ किया है कि विधायक ने एक साल पहले ही सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए समर्थन वापसी की घोषणा कर दी थी। हालांकि कुंडू ने मौजूदा किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए टिकरी बॉर्डर पर एक रसोई की शुरुआत भी की थी। लेकिन यह कहना सही नहीं है कि उन्होंने किसानों के आंदोलन के चलते सरकार से किनारा किया था।
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक बलराज कुंडू को लेकर सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा भ्रामक है। बलराज कुंडू ने हाल-फिलहाल में नहीं बल्कि पिछले साल फरवरी में सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था। जिसके पीछे का कारण बलराज कुंडू ने सरकार का भ्रष्टाचारियों को समर्थन देना बताया था।
Youtube – https://www.youtube.com/watch?v=fABVbHTM24w
Indian Express – https://indianexpress.com/article/india/haryana-meham-mla-balraj-kundu-manohar-lal-khattar-haryana-corruption-6291296/
Amar ujala – https://www.amarujala.com/chandigarh/mla-balraj-kundu-withdraw-support-from-haryana-government
Saurabh Pandey
May 10, 2021
Saurabh Pandey
March 25, 2021
Neha Verma
June 22, 2020