मृत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन ‘श्वेता कीर्ति सिंह’ के नाम से एक ट्विटर अकाउंट वायरल हो रहा है। इस अकाउंट के 11 हज़ार फॉलोअर्स भी हैं। अकाउंट की कवर डीपी में सुशांत और उनके साथ दो युवतियों की एक तस्वीर लगी हुई है। उक्त अकाउंट के विवरण में इसे सुशांत की बहन श्वेता कीर्ति सिंह का आधिकारिक अकाउंट बताया गया है।
वायरल ट्विटर अकाउंट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें

Fact check / Verification
बॉलीवुड के उभरते सितारे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से उनके फैन बहुत आहत हुए हैं। सुशांत की मौत पर उनके बहुत से फैंस ने CBI जाँच करवाने की गुजारिश की है। आये दिन सुशांत राजपूत की मौत को लेकर कई नए मामले सामने आ रहे हैं
एक हालिया खबर के मुताबिक सुशांत के पिता ने उनकी गर्लफ़्रेंड रिया पर FIR करवाई है। ऐसे में ट्विटर पर सुशांत की बहन ने भी देश के लोगों से उनका सपोर्ट माँगा हैं। जिसपर उनके परिवार को सहानुभूति देने के लिए देश भर के सैकड़ों लोग अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं और हर मुश्किल की घड़ी में सुशांत के परिवार के साथ खड़े होने की बात कह रहे हैं ।
इसी बीच ट्विटर पर अभिनेता सुशांत की बहन ‘श्वेता कीर्ति सिंह’ के नाम से एक अकाउंट वायरल हो रहा है। उक्त अकाउंट को जुलाई, साल 2020 में ही बनाया गया था। लिहाजा हमें इस अकाउंट के फेक होने की आशंका हुई।

जिसके बाद हमने उक्त अकाउंट की पड़ताल आरम्भ की। पड़ताल के दौरान हमने ट्विटर पर ‘श्वेता कीर्ति सिंह’ के नाम से सर्च किया। इस दौरान हमें एक दूसरा अकाउंट मिला। ट्विटर अकाउंट का लिंक यहाँ देखें।

इस दौरान हमने उपरोक्त मिले ट्विटर अकाउंट में पाया कि इस अकाउंट को जनवरी, साल 2010 में बनाया गया है। साथ ही इस अकाउंट में फेसबुक का एक लिंक संलग्न है।

उक्त अकाउंट में दिए गए फेसबुक के लिंक पर क्लिक करने पर हमें सुशांत की बहन का ब्लू टिक वाला आधिकारिक फेसबुक अकाउंट मिला।

इस दौरान फेसबुक पर मिले अकाउंट से हमने इस तथ्य पर गौर किया कि श्वेता ने कैलिफ़ोर्निया से अपनी पढ़ाई की है। इसलिए उपरोक्त मिले ट्विटर अकाउंट की लोकेशन भी कैलिफ़ोर्निया दिख रही है।
FB vs Twitter account

इसके साथ ही हमने पाया कि रक्षाबंधन के मौके पर श्वेता के आधिकारिक फेसबुक से जो तस्वीर शेयर की गयी है। वही तस्वीर उपरोक्त मिले श्वेता के साल 2010 में बने ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर की गयी है।

अंत में हमने यह भी पाया कि सुशांत की बहन ‘श्वेता कीर्ति सिंह’ नाम से वायरल ट्विटर अकाउंट जिसे साल 2020 में बनाया गया है उसकी लोकेशन पटना ही दिख रही है। जबकि श्वेता के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट की लोकेशन कैलिफोर्निया है।

Conclusion
हमारी पड़ताल में पता चला कि मृत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की बहन ‘श्वेता कीर्ति सिंह’ के नाम से वायरल अकाउंट जिसे जुलाई, साल 2020 में बनाया गया है वह असल में फेक है। उनके आधिकारिक ट्विटर हैंडल के लिंक को यहाँ देखा जा सकता है।
Result – False
Our Sources
https://twitter.com/shwetasinghkirt
https://www.facebook.com/sskirti
https://twitter.com/sistersusant?s=08
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]