Fact Check
क्या महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देखमुख ने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या होने का किया दावा?
सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर हो रहा है। इस स्क्रीनशॉट में महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री अनिल देशमुख और दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व महिला मित्र रिया की एक तस्वीर दिख रही है। तस्वीर के कैप्शन में लिखे शब्दों के मुताबिक, महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने कहा है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी।

वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
crowdtangle टूल की मदद से हमें पता चला कि उक्त स्क्रीनशॉट को कई अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया है

वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
Fact check / Verification
फेसबुक पर वायरल हो रहे इस दावे का सच जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने क्लेम से संबंधित कुछ कीवर्ड्स की मदद से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें live mint नामक वेबसाइट पर 27 दिसंबर साल 2021 को छपी एक रिपोर्ट मिली। जहाँ महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख द्वारा सुशांत सिंह राजपूत केस पर दिए गए बयान की जानकारी प्रकाशित है।

रिपोर्ट के मुताबिक अनिल देशमुख ने एक प्रेस वार्ता के दौरान यह कहा था कि सीबीआई को अब यह बता देना चाहिए कि दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की थी।
इसके बाद हमने गूगल पर अनिल देशमुख द्वारा सुशांत सिंह राजपूत को लेकर हाल ही में दिए गए बयानों को खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें ABP की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट मिली। यहाँ गृहमंत्री मंत्री अनिल देशमुख द्वारा दिए गए एक बयान का जिक्र किया गया है।

लेख के मुताबिक महाराष्ट्र सरकार के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मीडिया से सुशांत मामले को लेकर सीबीआई पर तंज करते हुए कहा कि, दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जाँच पहले मुंबई पुलिस कर रही थी। लेकिन बाद में इस केस की जिम्मेदारी सीबीआई ने अपने हाथों में ले ली। लेकिन आज तक सीबीआई यह नहीं बता पाई की सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की थी या उनकी हत्या हुई थी।
दरअसल कुछ दिन पहले उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के पास जो स्कॉर्पियो कार मिली थी उस मामले की जांच पहले एटीएस (एंटी टेरेरिज्म स्कॉएड) कर रही थी। लेकिन अब इस मामले की जाँच एनआईए (नेशनल इंवेस्टिगेटिव एजेंसी) के हाथों में है। इसी को लेकर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने तंज किया था।
लेकिन इस दौरान लेख में कहीं भी इस बात जिक्र नहीं मिला जहां यह बताया गया हो कि गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में उनकी हत्या होने का दावा किया हो।
India tv की वेबसाइट ने भी अनिल देशमुख द्वारा सुशांत मामले पर दिए गए बयान को प्रकाशित किया है। यहाँ भी इस बात का कोई जिक्र नहीं मिला जहां उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या होने का दावा किया हो।

इसके बाद हमने गृहमंत्री अनिल देशमुख के ट्विटर हैंडल और फेसबुक अकाउंट को भी खंगाला। लेकिन यहाँ भी हमें ऐसा कोई पोस्ट या ट्वीट नहीं मिला जहां उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की हत्या होने का दावा किया हो।
ट्विटर अकाउंट

फेसबुक अकॉउंट

Conclusion
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि अनिल देशमुख ने सुशांत सिंह राजपूत की हत्या होने का दावा नहीं किया है। दरअसल उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान सीबीआई पर तंज करते हुए यह कहा था कि सीबीआई अभी तक यह नहीं बता पाई कि सुशांत सिंह राजपूत की हत्या हुई थी या उन्होंने आत्महत्या की थी।
Result- Misleading
Our Sources
https://twitter.com/AnilDeshmukhNCP
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in