Fact Check
सोशल मीडिया यूजर्स ने सूरज पंचोली के साथ खड़ी उनकी दोस्त की तस्वीर को दिशा सालियान बताकर किया शेयर
सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के साथ खड़े कुछ लोगों की तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर शेयर करने वाले यूज़र का दावा है कि वायरल तस्वीर में अभिनेता सूरज पंचोली के साथ दिख रही एक युवती मृत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान है। यूज़र का दावा है कि सूरज पंचोली ने लोगों से झूठ बोला कि कि वह दिशा सालियान को नहीं जानते हैं, यह तस्वीर इस बात का प्रमाण है कि सूरज पंचोली और दिशा सालियान एक दूसरे को जानते थे।
वायरल दावे को सोशल मीडिया पर अन्य यूज़र्स ने भी शेयर किया।
Fact check / Verification
बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली के साथ खड़ी युवती कौन है इस बात का पता लगाने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले ‘सूरज पंचोली और दिशा सालियान‘ के नाम से गूगल पर खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें सूरज पंचोली के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा किया गया एक पोस्ट प्राप्त हुआ।
पोस्ट में सूरज ने टीवी पर प्रसारित एक समाचार की तस्वीर शेयर की है। समाचार में वायरल तस्वीर प्रसारित की जा रही है। जिसे अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से पोस्ट कर सूरज ने बताया है कि मीडिया में यह खबर गलत बताई जा रही है कि उनके साथ दिख रही युवती दिशा सालियान है। उन्होंने बताया कि तस्वीर साल 2016 की है तस्वीर में रही युवती दिशा नहीं बल्कि उनकी दोस्त अनुश्री गौर हैं।
इसके बाद हमें उनकी दोस्त ‘अनुश्री गौर’ का भी उस वायरल तस्वीर में कमेंट मिला जहां अनुश्री ने सूरज को सबको सत्य बताने के लिए धन्यवाद भी किया।

अनुश्री गौर के इंस्टाग्राम हैंडल को यहाँ देखा जा सकता है।

इसके बाद हमने दिशा सालियान और अनुश्री गौर की तस्वीरों की तुलना की। इस दौरान हमने पाया कि दोनों युवतियों में काफी हद तक कई समानताएं हैं। लेकिन दोनों ही अलग-अलग शख़्सियत हैं। दिशा सालियान सुशांत की मैनेजर थीं और अनुश्री गौर अभिनेता सूरज पंचोली की दोस्त हैं।

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूरज पंचोली ने मीडिया को कहा था कि लोग बिना किसी कारण उन्हें अभिनेता सुशांत सिंह की आत्महत्या से जोड़ रहें हैं। सूरज का कहना है कि सुशांत की मौत से उनका कोई वास्ता नहीं।

Conclusion:
पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि अभिनेता सूरज पंचोली के साथ तस्वीर में दिख रही युवती दिशा सालियान नहीं बल्कि सूरज की दोस्त अनुश्री गौर हैं।
Result- Misleading
Our Sources
https://www.instagram.com/p/CCmToe7FN05/
https://www.instagram.com/p/CDg_XGpAKCt/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें:9999499044या ई-मेल करें:checkthis@newschecker.in