रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkपीएम मोदी के समर्थन में गाना गाने वाला वीडियो 1 साल पुराना,...

पीएम मोदी के समर्थन में गाना गाने वाला वीडियो 1 साल पुराना, अब किसान आंदोलन से जोड़कर किया जा रहा शेयर

किसान आंदोलन हर दिन तेज़ी से बढ़ता जा रहा है, देश-विदेश के लोगों ने भी अब खुलकर किसान आंदोलन का समर्थन करना शुरू कर दिया है। तो वहीं सरकार का समर्थन करने वाले लोगों की भी कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग पीएम मोदी के समर्थन में नारे लगाते और गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि जाट समुदाय ने पीएम मोदी के समर्थन में गाना गाकर और नारे लगाकर किसान आंदोलन का विरोध किया है।

पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

वायरल वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने InVID टूल की मदद से क्लिप के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिसे हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। इस दौरान हमें JMV INDIA नाम के यूट्यूब चैनल पर ये वायरल वीडियो मिला। जिसे 11 जनवरी 2020 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है जुग जुग जियो नरेंद्र मोदी

पड़ताल को आगे बढ़ाते हुए हमने गूगल पर कुछ कीवर्ड्स डाले। जिसके बाद हमें ये वायरल वीडियो फेसबुक के कई पेज जैसे All in One, Ramdev Ramawat Kolayat, और SuNny Jat पर मिला। इन सभी पेजों पर इस वीडियो को जनवरी 2020 में अपलोड किया गया है।

जिसके बाद ये साफ हो गया कि ये वीडियो इंटरनेट पर तकरीबन एक साल से मौजूद है। जबकि किसान आंदोलन नवंबर 2020 से शुरू हुआ है। ऐसे में इस वायरल वीडियो का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं हो सकता।

Conclusion

हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल वीडियो का किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है। ये वीडियो इंटरनेट पर 9 जनवरी 2020 से मौजूद है। जबकि किसान आंदोलन नवंबर 2020 में शुरू हुआ था। हालांकि स्वतंत्र रूप से हम इस बात की तस्दीक नहीं कर पाए कि वायरल वीडियो कहां की और कब की है।

Result: False


Our Sources

Facebook –  https://www.facebook.com/laduram.jat.125/videos/2585373051696485/

Facebook – https://www.facebook.com/allinonehindustan/videos/991026204615425

Facebook – https://www.facebook.com/profile.php?id=100010130468063

Youtube – https://www.youtube.com/watch?v=HGMWm0y9aD8&feature=emb_title


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular