सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि यह तस्वीर केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद घर लौटते एक नन्हे किसान की है.
19 नवंबर, 2021 को ‘गुरु नानक जयंती’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए, 2020 में संसद द्वारा पारित किये गए तीन नए कृषि कानूनों को वापस (Farm Laws Repealed) लेने की घोषणा की थी. 2 दिसंबर, 2021 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की मंजूरी मिलने के बाद तीनों कृषि कानून आधिकारिक तौर पर वापस ले लिए गए.
तीनों कृषि कानूनों को केंद्र सरकार द्वारा वापस लिए जाने और अन्य मांगों को मान लिए जाने के बाद प्रदर्शनरत किसानों ने खुशियां मनाते हुए जल्द ही प्रदर्शन ख़त्म करने का निर्णय लिया है. प्रदर्शनस्थल से वापस घर जाने के लिए किसानों ने 11 दिसंबर, 2021 का समय तय किया है. इसी कड़ी में किसानों ने अपना सामान समेट घर जाने की तैयारी शुरू कर दी है तथा कुछ किसान घर को रवाना भी हो चुके हैं.
इसी क्रम में, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर यह दावा किया गया कि यह तस्वीर केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद घर लौटते एक नन्हे किसान की है.
Fact Check/Verification
केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद घर लौटते एक नन्हे किसान की बताकर शेयर की जा रही इस तस्वीर की पड़ताल के लिए, हमने तस्वीर को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि वायरल तस्वीर पिछले एक साल से इंटरनेट पर मौजूद है.

उपरोक्त गूगल सर्च से प्राप्त परिणामों में हमें Sabrang द्वारा 8 दिसंबर, 2020 को प्रकाशित एक लेख में वायरल तस्वीर प्राप्त हुई. aramonline.in नामक एक वेबसाइट द्वारा 2 दिसंबर, 2020 को प्रकाशित एक लेख में भी वायरल तस्वीर मौजूद है.

कुछ अन्य कीवर्ड्स तथा ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर का प्रयोग करने पर, हमें साल 2020 के नवंबर माह में वायरल तस्वीर के साथ शेयर किये गए कई ट्वीट्स एवं फेसबुक पोस्ट्स भी प्राप्त हुए.
केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद घर लौटते एक नन्हे किसान की बताकर शेयर की गई पुरानी तस्वीर
कुछ पंजाबी कीवर्ड्स का प्रयोग कर फेसबुक पर सर्च करने पर हमें साल 2020 के अक्टूबर माह में वायरल तस्वीर के साथ शेयर किये गए कुछ अन्य पोस्ट्स भी प्राप्त हुए, जिनसे इस बात की तस्दीक हो जाती है कि वायरल तस्वीर केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद घर लौटते एक नन्हे किसान की नही है.


Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि केंद्र सरकार द्वारा तीनों कृषि कानून वापस लेने के बाद घर लौटते एक नन्हे किसान की बताकर शेयर की जा रही यह तस्वीर, साल 2020 से ही इंटरनेट पर मौजूद है. हालांकि, वायरल तस्वीर के असल स्रोत को लेकर हमारी पड़ताल अभी जारी है तथा इस विषय में कोई विश्वसनीय जानकारी मिलने पर हम उसे अपने लेख में शामिल करेंगे.
Result: Misplaced Context
Our Sources
Sabrang India: https://sabrangindia.in/article/snapshots-revolution-top-10-photos-bharat-bandh
Facebook post by Balbir Singh Bains: https://www.facebook.com/balbir.s.bains/posts/10224411375338161
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]