Authors
Claim
हालिया किसान आंदोलन में शामिल तीन किसानों ने ज्वैलरी शॉप को लूटने का प्रयास किया।
Fact
यह घटना तीन साल पुरानी है, जब आंदोलन के दौरान किसानों की आड़ में आये पंजाब के तीन युवकों ने एक ज्वैलरी शॉप को लूटने का प्रयास किया था।
ज्वैलरी शॉप पर डकैती के प्रयास की खबर वाली अख़बार की कटिंग को किसान आंदोलन से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। ‘किसान आंदोलन में पंजाब से आये 3 युवकों ने ज्वैलरी शॉप पर किया डकैती का प्रयास’ हेडलाइन के साथ प्रकाशित खबर को हालिया किसान आंदोलन के सन्दर्भ में शेयर किया गया है।
एक एक्स पोस्ट द्वारा 29 फरवरी 2024 को अखबार की इस कटिंग को पोस्ट किया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है, ‘इन्हें किसान बोले की डकैत बोले ?’
ऐसे ही एक अन्य पोस्ट को यहाँ देखा जा सकता है।
Fact Check/Verification
इस दावे की जांच के लिए सबसे पहले हमने पोस्ट के साथ शेयर की गयी अखबार की कटिंग को गौर से देखा। कटिंग में हम देखते हैं कि यह बहादुरगढ़ से दैनिक भास्कर द्वारा प्रकशित की गयी है। अब हम संबधित की-वर्ड्स के साथ दैनिक भास्कर की रिपोर्ट खोजते हैं। परिणाम में हमें ‘आक्रोश:किसान आंदोलन में आए 3 युवकों ने किया डकैती का प्रयास, गुस्साए व्यापारी आज शहर रखेंगे बंद’ शीर्षक के साथ दैनिक भास्कर द्वारा प्रकाशित तीन वर्ष पुरानी रिपोर्ट मिलती है। इस रिपोर्ट को पढ़ने पर मालूम पड़ता है कि दोनों एक ही घटना की खबर हैं। जिससे यह स्पष्ट हो जाता है कि यह घटना तीन वर्ष पुरानी है और इसका संबंध हालिया किसान आंदोलन से नहीं है।
जांच में आगे हम पूरी घटना को समझने के लिए इससे संबंधित और मीडिया रिपोर्ट्स खोजते हैं। परिणाम में हमें 23 फरवरी 2021 को दैनिक जागरण और TV9 भारतवर्ष द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स मिलती हैं। रिपोर्ट्स में बताया गया है कि यह खबर हरियाणा के बहादुरगढ़ की है। यहाँ बताया गया है कि उस वक़्त पंजाब से किसान आंदोलन में किसानों की आड़ में तीन युवक आ गये थे, जिन्होंने वहां के मेन बाजार में एसके ज्वैलरी नामक दुकान में डकैती का प्रयास किया था।
उस वक़्त इसके विरोध में ज्वैलरी शॉप सहित अन्य व्यापरियों ने बाजार बंद रखने का फैसला किया था। खबर प्रकाशित होने तक दो लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया गया था और तीसरे की तलाश की जा रही थी। व्यापारियों की मांग थी कि पुलिस जल्द से जल्द तीसरे लुटेरे को गिरफ्तार करे। व्यापारियों की मांग यह भी थी कि वहां सुरक्षा बढ़ाई जाये। उनका कहना था कि किसान वहां प्रदर्शन के नाम पर हुड़दंग मचा रहे हैं, डीजे बजा रहे हैं, जिससे उन्हें अपनी दुकानें बंद करनी पड़ी हैं और जब से किसान आंदोलन शुरू हुआ है, तब से बाजारों में आपराधिक वारदात बढ़ गई हैं, इसलिए इस संबंध में सुरक्षा के प्रबंध किये जाएं।
Conclusion
अपनी जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि तीन साल पहले किसान आंदोलन की आड़ में पंजाब से आये तीन युवकों द्वारा बहादुरगढ़ में डकैती के प्रयास की घटना को हालिया किसान आंदोलन से जोड़कर भ्रामक दावा शेयर किया जा रहा है।
Result: Missing Context
Sources
Report Published by Dainik Bhaskar
Report Published by
Report Published by Dainik Jagran on
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z