रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या दिल्ली में किसानों द्वारा किये गए ट्रैक्टर मार्च की है सोशल...

क्या दिल्ली में किसानों द्वारा किये गए ट्रैक्टर मार्च की है सोशल मीडिया में वायरल हो रही यह वीडियो क्लिप?

केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के किसान पिछले कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गणतंत्र दिवस के दिन ट्रैक्टर रैली निकाली। जिसके बाद हिंसा हो गई। इतना ही नहीं प्रदर्शनकारियों द्वारा लाल किले पर तोड़फोड़ और पुलिसकर्मियों के साथ हाथापाई भी की गई थी।

ऐसे में ट्विटर पर 2 मिनट 2 सेकेंड की एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में कई सिख लोग हाथों में खालिस्तान का झंडा लिए खड़े हैं और तिरंगे को पैर से कुचल रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि तिरंगे का इतना बड़ा अपमान कभी नहीं हुआ जितना इन खालिस्तानियों ने किया है।   

देखा जा सकता है कि इस वीडियो को ट्विटर पर कई यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

देखा जा सकता है कि इस वीडियो को फेसबुक पर भी अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/rishi.pandit.5249/videos/878435156224749
https://www.facebook.com/rinkel.poswal/videos/697810990909463
https://www.facebook.com/aircel.rk51/videos/2907750356132837

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।

Fact Check/Verification

सिखों द्वारा तिरंगे के अपमान की वायरल हो रही वीडियो की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। वायरल वीडियो की बाईं ओर हमें ‘amanvir_singh5’ नामक एक यूज़र आईडी नज़र आई जिसको आप नीचे देख सकते हैं।

सिखों

गगूल पर इस आईडी को सर्च करने पर हमने पाया कि यह एक यूज़र की टिक टॉक आईडी है। जो कि यूएस में रहता है।

https://urlebird.com/user/amanvir_singh5/

इस आईडी को खंगालने पर हमें 25 जनवरी को अपलोड की गई वायरल वीडियो मिली। इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।

https://urlebird.com/video/with-6921867068623129862/

सिखों

अधिक खोजने पर हमें अमनवीर द्वारा अपलोड की गई एक और वीडियो मिली। इस वीडियो में वह लोगों से अपील कर रहा है कि 26 जनवरी आने वाली है और हम लोग 25 जनवरी को 7609 Wilbur Way, Sacramento, CA 95828 पर शांतिपूर्ण प्रोटेस्ट करना चाहते हैं। इस वीडियो के माध्यम से वह प्रदर्शन के लिए लोगों को एकत्रित होने के लिए भी बोल रहा है।

सिखों

https://urlebird.com/video/6919565060943777030/

वायरल दावे की तह तक जाने के लिए हमने Google Map की मदद से 7609 Wilbur Way, Sacramento, CA 95828 को खंगाला। पड़ताल के दौरान हमें वायरल वीडियो में नज़र आ रही जगह मिली। गूगल मैप की मदद से मिले परिणाम और वायरल वीडियो में नज़र आ रही बिल्डिंग्स दिखने में एक जैसी हैं।

https://www.google.com/maps/place/7609+Wilbur+Way,+Sacramento,+CA+95828,+USA/@38.4792646,-121.3975597,3a,90y,265.32h,88.97t/data=!3m6!1e1!3m4!1sKpmGKgxKrHVO-0c1C8Yk4g!2e0!7i16384!8i8192!4m7!3m6!1s0x809ac435ac49352b:0xcea2ef0661d4f322!8m2!3d38.478919!4d-121.396595!14m1!1BCgIgARICCAI

नीचे तस्वीरों में देखा जा सकता है कि वायरल वीडियो और गूगल मैप पर मिली तस्वीरों में कई सामानताएं हैं।

सिखों

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही वीडियो का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि कैलिफ़ोर्निया की वीडियो को भारत का बताकर शेयर किया जा रहा है। पड़ताल में हमने पाया कि खालिस्तानी समर्थक कैलिफ़ोर्निया में तिरंगे को फाड़ रहे थे। इस वीडियो का दिल्ली में 26 जनवरी को निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा से कोई लेना-देना नहीं है।   


Result: False


Our Sources

Tik Tok- https://urlebird.com/video/with-6921867068623129862/

Tik Tok- https://urlebird.com/video/6919565060943777030/

Google Map https://www.google.com/maps/place/7609+Wilbur+Way,+Sacramento,+CA+95828,+USA/@38.4792646,-121.3975597,3a,90y,265.32h,88.97t/data=!3m6!1e1!3m4!1sKpmGKgxKrHVO-0c1C8Yk4g!2e0!7i16384!8i8192!4m7!3m6!1s0x809ac435ac49352b:0xcea2ef0661d4f322!8m2!3d38.478919!4d-121.396595!14m1!1BCgIgARICCAI


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular