Fact Check
Fact Check: शराब बांटे जाने का करीब 4 साल पुराना वीडियो मौजूदा किसान आंदोलन का बताकर फिर से हुआ वायरल
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच शराब बांटी जा रही है.

Fact
किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच शराब बांटे जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल Newschecker द्वारा 8 फरवरी 2021 को की गई थी. हमारी पड़ताल के अनुसार, वायरल वीडियो साल 2020 के अप्रैल महीने से ही इंटरनेट पर मौजूद है तथा इसका मौजूदा किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है.
इसके अतिरिक्त, वायरल वीडियो के एक की-फ्रेम को Yandex पर ढूंढने पर हमें साल 2020 के अप्रैल माह के शेयर किए गए कुछ अन्य पोस्ट्स भी प्राप्त हुए. बता दें कि इनमे से कुछ पोस्ट्स अब मौजूद नही हैं.

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि किसान आंदोलन के दौरान सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच शराब बांटे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2020 के अप्रैल माह से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
Result: False
Our Sources
Social media posts from April 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z