Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
नेपाल में प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सरकार के पक्ष में फर्जी न्यूज चलाने वाले एंकर को घेर लिया
नहीं, वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स न्यूज एंकर नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि नेपाल में प्रदर्शन के दौरान लोगों ने सरकार के पक्ष में फर्जी न्यूज चलाने वाले एंकर को घेर लिया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स कोई न्यूज एंकर नहीं, बल्कि बिहार के मधुबनी का रहने वाला एक शख्स है, जो काठमांडू में चाय-नाश्ते की दुकान चलाता है. जिसे लोगों ने बैंक लूटने के शक में पकड़ लिया था.
बीते दिनों नेपाल सरकार ने कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को बैन कर दिया था, जिसके बाद 8 सितंबर को युवाओं ने नेपाल की राजधानी में प्रदर्शन शुरू किए. प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हुई झड़प में करीब 20 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई. इस दौरान कई राजनेताओं के घरों पर हमला और तोड़फोड़ भी की गई. साथ ही कई निजी सम्पत्तियों और बैंकों में लूट की खबर भी सामने आई. सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया. प्रधानमंत्री के इस्तीफे के बाद देश में अंतरिम सरकार के गठन की मांग शुरू हो गई और न्यूज एजेंसियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों की पहली पसंद नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की हैं.
वायरल वीडियो 1 मिनट 40 सेकेंड का है, जिसमें लोग एक शख्स को जमीन पर बांधकर उसे घेरे हुए दिखाई दे रहे हैं और इस दौरान उसके पास पैसों का एक पैकेट भी दिखाई दे रहा है. इस दौरान पूछताछ में वह अपना घर बिहार का जयनगर बताता हुआ सुनाई दे रहा है.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “यह नेपाली गोदी मीडिया का न्यूज़, चैनल का प्रमुख ‘एंकर’ जो सरकार के पक्ष में फर्जी न्यूज़ फैलाता था, छात्रों ने क्या हाल किया इसका देखें”.

नेपाल सरकार के पक्ष में फर्जी न्यूज चलाने वाले एंकर को घेरने के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की पड़ताल में कीफ्रेम की मदद से रिवर्स सर्च करने पर हमें SPACE 4K television के यूट्यूब अकाउंट से 10 सितंबर 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला. जिसमें वायरल वीडियो से जुड़े दृश्य मौजूद थे. वीडियो में इसे प्रदर्शन के दौरान नेपाल के राष्ट्रीय वाणिज्य बैंक लूटने की कोशिश कर रहे शख्स को स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े जाने का बताया गया था.

जांच में हमें नेपाल के ही एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 10 सितंबर 2025 को किया गया पोस्ट मिला, जिसमें वायरल वीडियो से जुड़ी तस्वीरें मौजूद थी. इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में मालती नाम की एक यूजर ने अंग्रेजी में लिखा था, जिसका हिंदी अनुवाद है “कृपया मदद करें, वह ईमानदार व्यक्ति हैं और मेरे पिता हैं एवं उनकी दुकान नासा कॉलेज के पास है”.

इसी दौरान हमने उक्त यूजर से संपर्क किया, तो उन्होंने हमें बताया कि उनके पिता का नाम सत्यनारायण सहनी है और वे बिहार के रहने वाले हैं. मालती के इंस्टाग्राम अकाउंट को खंगालने पर हमें सत्यनारायण सहनी का भी इंस्टाग्राम अकाउंट मिला, जिसपर मौजूद तस्वीर वायरल वीडियो से मेल खाती है.

जांच में हमने सत्यनारायण सहनी के भाई संजय सहनी से संपर्क किया. उन्होंने हमें बताया कि “उनके भाई पिछले 30 वर्षों से काठमांडू के तिनकुने गैरी गांव में रहते हैं और चाय-नाश्ते की दुकान चलाते हैं. वे मूल रूप से बिहार के मधुबनी के सिधपकला के रहने वाले हैं. बीते दिनों वे बिहार-नेपाल सीमा से लगे धंसा जिले आए थे और 9 सितंबर 2025 को वापस काठमांडू गए थे. काठमांडू पहुंचने के बाद जब वे सुबह टहलने के लिए गए तो लोगों ने उनको पकड़ कर उनका वीडियो बना दिया. अब उनका पता नहीं चल रहा है”.
इस दौरान उन्होंने हमें सत्यनारायण सहनी की कुछ तस्वीरें और आधार कार्ड की तस्वीर भी भेजी. सुरक्षा कारणों से हम उनके आधार कार्ड को यहां नहीं दिखा रहे हैं, लेकिन आप नीचे मौजूद तस्वीर से समझ सकते हैं कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स सत्यनारायण सहनी ही हैं.


संजय सहनी ने हमें एक वीडियो भी भेजा, जिसमें वो अपने भाई के बारे में जानकारी देते हुए दिखाई दे रहे हैं और अपने भाई को निर्दोष बताते हुए न्याय मांग रहे हैं.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि नेपाल सरकार के पक्ष में फर्जी न्यूज चलाने वाले एंकर को घेरने का यह वायरल दावा गलत है. वीडियो में दिख रहा शख्स कोई न्यूज एंकर नहीं, बल्कि काठमांडू में चाय नाश्ते की दुकान चलाने वाला एक शख्स है. हालांकि, हम साक्ष्यों के अभाव में यह नहीं कह सकते है कि वे किसी भी तरह की बैंक लूट में शामिल थे या नहीं.
Our Sources
Insta Post by quotes.nepal on 10th Sep 2025
Telephonic Conversation with Satyanarayan Sahni’s Brother Sanjay Sahni
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025
Runjay Kumar
November 26, 2025