सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि ‘हरियाणा लोकहित पार्टी’ के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने किसानों को गाली दी है.
एक आम आदमी से कारोबारी और फिर नेता बने गोपाल कांडा का विवादों से पुराना नाता रहा है. कांडा का नाम हत्या और ख़ुदकुशी के लिए उकसाने समेत फिरौती और जालसाजी के तमाम मामलों से जुड़ा रहा है. जूते के कारोबार से एयरलाइन तक खोल लेने वाले कांडा का राजनैतिक सफर भी काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है.
2012 में हरियाणा के गृह मंत्री के पद से इस्तीफा देने वाले कांडा को उसी साल जेल भी जाना पड़ा था. हालांकि पिछले कई वर्षों से कांडा राजनीति में सक्रिय हैं तथा वर्तमान में सिरसा से विधायक के रूप में, उन्होंने भाजपा को बाहर से समर्थन भी दे रखा है.
केंद्र सरकार द्वारा पिछले वर्ष लागू किये गए तीन कृषि कानूनों के विरोध में देश के कई राज्यों में किसान आंदोलन जारी है. पंजाब तथा हरियाणा जैसे किसान बाहुल्य राज्यों में यह आंदोलन तेजी से पैर पसार रहा है तथा इन दो राज्यों में आंदोलन को व्यापक जनसमर्थन भी मिल रहा है.
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि ‘हरियाणा लोकहित पार्टी’ के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने किसानों को गाली दी है.

Fact Check/Verification
‘हरियाणा लोकहित पार्टी के अध्यक्ष गोपाल कांडा ने किसानों को गाली दी’ इस दावे साथ शेयर किये जा रहे वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए, हमने वायरल वीडियो को की-फ्रेम्स में बांटा और एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें कई वर्ष पूर्व प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो के दृश्य प्राप्त हुए.
न्यूज़18 द्वारा 2012 तथा 2013 में प्रकाशित कई रिपोर्ट्स में वायरल वीडियो के एक दृशय का इस्तेमाल किया गया है.

इसी प्रकार इंडिया टीवी, ज़ी न्यूज़ समेत अन्य कई प्रकाशनों द्वारा 2012 में प्रकाशित कुछ रिपोर्ट्स में भी वायरल वीडियो के एक फुटेज को देखा जा सकता है.

इसके बाद कस्टम सर्च नामक फीचर की सहायता से हमने गोपाल कांडा के पुराने वीडियो ढूँढना शुरू किया. इस प्रक्रिया में हमें Rahul Chugh नामक यूट्यूब यूजर द्वारा यही वीडियो साल 2012 में प्रकाशित मिला.
हमें अपनी पड़ताल के दौरान Headline Today द्वारा 9 अगस्त, 2021 को प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमे वायरल वीडियो को 2009 का बताया गया है.
भास्कर द्वारा लगभग 9 वर्ष पूर्व प्रकाशित एक लेख में भी गोपाल कांडा द्वारा गाली देनी की एक घटना का जिक्र है.

Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि ‘हरियाणा लोकहित पार्टी’ के अध्यक्ष गोपाल कांडा द्वारा किसानों को गाली देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह वीडियो लगभग 8 साल पुराना है, जिसे वर्तमान किसान आंदोलन से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
Result: Misleading
Our Sources
Media Reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]