Authors
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि किसानों ने हरियाणा पुलिस के एक जवान को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डाला.
Fact
किसानों द्वारा हरियाणा पुलिस के एक जवान को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डालने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि इस पर ‘Gagandeep Singh’ तथा एक X पेज का वॉटरमार्क लगा हुआ है. इस जानकारी की सहायता से हमने Pro Punjab Tv के लिए कार्यरत पत्रकार गगनदीप सिंह द्वारा ‘trolley’ कीवर्ड के साथ शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि पत्रकार ने यही वीडियो 21 अगस्त 2023 को शेयर किया था.
गगनदीप सिंह ने वायरल वीडियो को पंजाब के संगरूर में किसानों तथा पुलिस के बीच झड़प का बताया है. इसके साथ ही ट्वीट में यह भी जानकारी दी गई है कि मामले में एक किसान की मौत हो गई थी तथा एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया था.
इसके अतिरिक्त हमें Tribune तथा PTC Punjabi द्वारा प्रकाशित वीडियो रिपोर्ट्स में भी वायरल क्लिप मिली. बता दें कि दोनों संस्थानों ने वीडियो को पंजाब के संगरूर में पुलिस तथा किसानों के बीच झड़प का बताया है.
इसके अतिरिक्त हमें संगरूर पुलिस द्वारा 21 अगस्त 2023 को शेयर किया गया ट्वीट भी प्राप्त हुआ, जिसमें वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं. पुलिस ने अपने ट्वीट में यह जानकारी दी है कि लौंगोवाल में विरोध प्रदर्शन के दौरान एक प्रदर्शनकारी के ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से एक अन्य प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी तथा हादसे में एक पुलिस इंस्पेक्टर को भी गंभीर चोटें आई थी.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि किसानों द्वारा हरियाणा पुलिस के एक जवान को ट्रैक्टर से कुचल कर मार डालने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो पंजाब के संगरूर में आयोजित विरोध प्रदर्शन का है, जिसमें एक प्रदर्शनकारी के ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे आने से एक अन्य प्रदर्शनकारी की मौत हो गई थी तथा एक पुलिस इंस्पेक्टर को भी गंभीर चोटें आई थी. Newschecker द्वारा इस दावे पर अंग्रेजी भाषा में किये गए फैक्ट चेक को यहां पढ़ा जा सकता है।
Result: Partly False
Sources
X Post By @SangrurPolice, Dated August 21, 2023
X Post By @Gagan4344, Dated August 21, 2023
PTC and Tribune reports
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z