Authors
सोशल मीडिया पर किसान रैली से जुड़ी दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं। पहली तस्वीर में एक सिख शख्स तलवार लिए पुलिस के सामने खड़ा है। तो वहीं दूसरी तस्वीर में सिख शख्स बुरी तरह से घायल है। दावा किया जा रहा है कि 26 जनवरी को पुलिस के साथ हिंसा करने के जुर्म में इस शख्स को पुलिस ने पकड़ कर खूब पीटा है।
पोस्ट से जुड़ा आर्काइव लिंक यहां देखा जा सकता है।
Fact Checking/Verification
वायरल तस्वीर का सच जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल शुरू की। सबसे पहले हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए तस्वीरों को सर्च किया। इस दौरान The Indian Express और India TV का लेख मिला। प्राप्त रिपोर्ट्स में पहली तस्वीर का जिक्र किया गया है। इन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पहली तस्वीर 26 जनवरी को पुलिस के साथ हिंसा करने वाले एक सिख की है। इस पूरे मामले पर पुलिस कार्रवाई कर रही है।
दूसरी तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर Kirti Kisan Union के फेसबुक पेज पर मिली। जिसे 28 दिसंबर 2020 को अपलोड किया गया था। इस तस्वीर के साथ कई और तस्वीरों को भी पोस्ट किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है कि किसान यूनियन के एक सदस्य का दिल्ली बॉर्डर पर एक्सीडेंट हो गया, जो कि दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रहा था।
पड़ताल के दौरान हमें वायरल तस्वीर शिरोमणि अकाली दल के महासचिव बिक्रम सिंह मजीठिया के फेसबुक पेज पर भी मिली। जिसे 27 दिसंबर 2020 को अपलोड किया गया था। इस तस्वीर के साथ-साथ कुछ और लोगों की तस्वीर को भी शेयर करते हुए कैप्शन में यही बताया गया था कि 26 दिसंबर 2020 को दिल्ली किसान आंदोलन में शामिल होने आ रहे किसान का एक्सीडेंट हो गया।
छानबीन के दौरान हमें इस एक्सीडेंट से जुड़ा News18 पंजाब का एक लेख मिला। जिसके मुताबिक किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आए कुछ किसानों का एक्सीडेंट हो गया था। जिन्हें गंभीर चोट लगी थी। इस रिपोर्ट के बाद ये तो साफ है कि वायरल हो रही दोनों तस्वीरें एक शख्स की नहीं हैं।
Conclusion
हमारी पड़ताल में मिले तथ्यों के मुताबिक वायरल हो रही तस्वीरें एक ही सिख शख्स की नहीं है। पहली तस्वीर 26 जनवरी को हुई किसान रैली हिंसा की है। तो वहीं दूसरी तस्वीर 26 दिसंबर 2020 को किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए आ रहे कुछ किसानों के एक्सीडेंट की है। दोनों ही तस्वीरों को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: Misleading
Our Sources
The Indian Express – https://indianexpress.com/article/india/farmers-republic-day-protest-police-barricades-singhu-tikri-7162047/
Facebook – https://www.facebook.com/BikramSinghMajithia/posts/2133258380141427
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in