Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा पीएम मोदी का अराजनैतिक इंटरव्यू लिए जाने के बाद सोशल मीडिया में एक नई बहस छिड़ गई है। सोशल मीडिया में कहा जा रहा है कि “अभिनेता अक्षय कुमार ने मोदी जी का इंटरव्यू लिया तो चमचो को तकलीफ हुई है लेकिन याद करो राजीव गांधी जी तत्कालीन प्रधानमंत्री का भी इंटरव्यू अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने भी लिया था”
अपनी अपनी सोच….
अभिनेता अक्षय कुमार ने मोदी जी का इंटरव्यू लिया तो चमचो को तकलीफ हुई है लेकिन याद करो राजीव गांधी जी तत्कालीन प्रधानमंत्री का भी इंटरव्यू अभिनेत्रि सिमी ग्रेवाल ने भी लिया था
अपनी अपनी सोच….जहा ऐसी सोच वहां शौचालय@PMOIndia @INCIndia @ArnabSpeaks_ pic.twitter.com/nBP4mWrTFl— कुँवर गौरव प्रताप शर्मा (@kgplnt) April 25, 2019
Investigation
पत्रकारिता का एक बड़ा तबका यह कहते हुए भी सुना जा रहा है कि क्या देश में पत्रकारों की कमी थी जो मोदी ने एक अभिनेता को इंटरव्यू दिया। सोशल मीडिया में यह बहस छिड़ गई कि क्या मोदी ऐसे पहले पीएम हैं जिन्होंने पद पर रहते हुए किसी अभिनेता/अभिनेत्री को इंटरव्यू दिया है। इस खबर के सामने आने के बाद सबसे पहले हमने चित्र को कई एंगल से क्रॉप कर गूगल रिवर्स सर्च करना शुरू किया। पड़ताल के दौरान हमें कई सोशल मीडिया हैंडल्स दिखे जिन्होंने खबर को ट्वीट कर यह बताया था कि राजीव गांधी ने भी पीएम रहते हुए उस जमाने की अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल को इंटरव्यू दिया था तो पीएम मोदी ने दिया तो कांग्रेस को तकलीफ क्यों हो रही इत्यादि। इन ट्वीट्स में कुछ को नीचे पढ़ा जा सकता है।
वैसे ही, जैसे राजीव गांधी का इंटरव्यू जैसा सिमी ग्रेवाल ने किया था। pic.twitter.com/Twg1pYJNSO
— अरुण मिश्र (@arunodaya1971) April 25, 2019
सिमी ग्रेवाल राजीव गांधी का इंटरव्यू ले-
तो रासलीला,
मोदी जी का इंटरव्यू अक्षय ने लिया तो करैक्टर ढीला-
चमचों,
पैदाइशी दोगले हो,या कोई कोर्स किया है-? pic.twitter.com/qXyAz5fLmM— Chowkidar Yogendra Nandwana (alku) (@ynandwanaalku) April 26, 2019
हमने यह जानने के लिए कि क्या वास्तव में पूर्व पीएम राजीव गांधी ने पद पर रहते हुए इस तरह का कोई साक्षात्कार दिया था, खोजना शुरू किया। हमारी खोज के दौरान हमें टीवी 9 भारत वर्ष में छपा एक लेख मिला जिसमें इस बात की तस्दीक होती थी कि अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने मौजूदा पीएम राजीव गांधी का साक्षात्कार लिया था। दरअसल उस समय ‘रॉन्दे वू विद सिमी ग्रेवाल’ नामक एक टीवी शो हुआ करता था। जिसमें उस समय के मशहूर नेता, अभिनेता, बिजनेसमैन, आते थे और निजी जीवन से जुड़ी बातें करते थे। इसी शो में राजीव गांधी का इंटरव्यू भी किया गया था।
खोज के अगले पड़ाव पर हमें न्यू इंडियन एक्सप्रेस का एक लेख मिला जिसमें राजीव गांधी की कई यादों को बड़ी खूबसूरती से पिरोया गया था। इस लेख को नीचे दिए लिंक को क्लिक कर पढ़ा जा सकता है।
बारीकी से पड़ताल के दौरान यह बात सही साबित हो चुकी थी कि नरेंद्र मोदी ही देश के ऐसे इकलौते पीएम नहीं हैं जिन्होंने किसी अभिनेता को इंटरव्यू दिया है, बल्कि कांग्रेस नेता और तत्कालीन प्रधानमन्त्री राजीव गांधी ने भी अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल को साक्षात्कार दिया था।
Result: True
Komal Singh
June 19, 2025
Salman
June 19, 2025
Runjay Kumar
June 19, 2025