गुरूवार, अप्रैल 25, 2024
गुरूवार, अप्रैल 25, 2024

होमFact Checkक्या वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा, "2013 में भी बॉलीवुड अभिनेत्री...

क्या वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman ने कहा, “2013 में भी बॉलीवुड अभिनेत्री Taapsee Pannu पर पड़ चुकी है आयकर विभाग की रेड?”

Authors

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Bollywood Actress Taapsee Pannu) ने एक ट्वीट कर यह दावा किया कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने यह बयान दिया कि Taapsee के घर पर 2013 में भी आयकर विभाग का छापा (Raid) पड़ा था.

हाल ही में प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Producer and director Anurag Kashyap) तथा बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Bollywood Actress Taapsee Pannu) के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी (Raid) के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने छापेमारी को जरुरी बताते हुए इसकी सराहना की, तो वहीं कई सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग बताते हुए इसे सरकार का विरोध करने वाले लोगों की आवाज दबाने की एक कोशिश बताया था.

इसी क्रम में सरकार का पक्ष रखते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने पत्रकार वार्ता में यह दावा किया था कि इस तरह की छापेमारी (Raid) पूर्व की सरकारों के कार्यकाल के दौरान भी हुई थी. लेकिन तब इसे गलत नहीं माना गया था और अब इसे गलत बताया जा रहा है. निर्मला सीतारमण के इसी बयान का जवाब देते हुए तापसी पन्नू ने एक ट्वीट कर यह दावा किया कि निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया यह दावा गलत है. गौरतलब है कि तापसी के ट्वीट करने से पहले कई मीडिया संस्थानों ने भी वित्त मंत्री के बयान को काफी प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

इस विषय पर NDTV द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/NVBVA

इस विषय पर The Hindu द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/5XAbJ

इस विषय पर Times of India द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/7IpFF

इस विषय पर Indian Express द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/Foi6d

इस विषय पर The Print द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/jbGNi

इस विषय पर Hindustan Times द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/vgp3D

इस विषय पर Scroll.in द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/uEXUV

इस विषय पर Livemint द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/nmkP4

इस विषय पर Business Today द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/HaT3f

इस विषय पर The Tribune द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट: https://archive.vn/y1CHw

इस विषय पर ANI द्वारा शेयर किया गया ट्वीट: https://archive.vn/6OXh8

इस विषय पर Mojo Story द्वारा शेयर किया गया ट्वीट: https://archive.vn/hxzDT

Fact Check/Verification

चूंकि हमारी फैक्ट चेक रिपोर्ट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के बयान के आधार पर प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स तथा अभिनेत्री तापसी पन्नू द्वारा किये गए दावे के ऊपर थी। लिहाजा हमने निर्मला सीतारमण के बयान का सच जानने के लिए मीडिया रिपोर्ट्स ढूंढने की बजाय वित्त मंत्री के उक्त बयान का वीडियो ढूंढना शुरू किया. इस क्रम में जब हमने ‘nirmala sitharaman anurag kashyap it raid’ कीवर्ड के साथ यूट्यूब सर्च किया, तो हमें इस विषय पर ‘S Cube TV National’ नामक चैनल द्वारा प्रकाशित एक वीडियो प्राप्त हुआ.

Finance Minister Nirmala Sitharaman Bollywood Actress Taapsee Pannu

वायरल वीडियो को देखने पर हमें यह जानकारी मिली कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Producer and director Anurag Kashyap) तथा बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू (Bollywood Actress Taapsee Pannu) के घर एवं दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी (Raid) के बारे में अपने बयान में, यह कहीं नहीं कहा कि 2013 में तापसी पन्नू के घर पर आयकर विभाग का छापा (Raid) पड़ा था.

Finance Minister Nirmala Sitharaman के बयान की Transcript

“Well, first of all, I am not commenting on any ‘A’ individual or ‘B’ individual, when any individual… there are raids happening… when it happens during ‘A’ govt, it’s fine… When it happens during this govt, it’s not. And since the names were taken, the very same name in 2013 raided, not an issue… not an issue… it’s an issue now. How do I answer this? Answer it for the hypocrisy or answer it saying from then this is happening till now, what’s the matter? In the national interest, do we want to know if there is honestly something happening… some evasion happening… I don’t know… I am not commenting on a particular case… I will not. But if, that relates to names… I want to ask, should we raise questions whether there was a serious omission and commission or should we raise the question of… oh! it’s happening now… Please look back, it happened in 2013 on this very same.”

बता दें कि उक्त यूट्यूब वीडियो केवल 1 मिनट और 25 सेकंड का है। इसलिए हमने यह जानने का प्रयास किया कि क्या वित्त मंत्री ने यूट्यूब वीडियो में कही गई बातों के पहले या बाद में भी आयकर विभाग के छापे (Raid) से संबंधित कोई बयान दिया था. इसके लिए हमने वीडियो के बैकग्राउंड में दिख रहे बैनर से यह पता लगाया कि वित्त मंत्री ने यह बयान Indian Women’s Press Corps में दिया था. इसके बाद हमने Indian Women’s Press Corps के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उक्त वीडियो को ढूंढा। लेकिन वहां हमें इस पूरे मामले को लेकर कोई ठोस जानकारी प्राप्त नहीं हुई.

फिर हमें Indian Women’s Press Corps के ट्विटर अकाउंट द्वारा शेयर किया गया एक फेसबुक वीडियो प्राप्त हुआ। जिसमें निर्मला सीतारमण का पूरा बयान मौजूद है. उक्त फेसबुक वीडियो में एक रिपोर्टर के द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में वित्त मंत्री आयकर विभाग के छापे (Raid) के बारे में बात करती हैं। जिसे 45 मिनट और 19 सेकंड के बाद सुना जा सकता है. गौरतलब है कि उपरोक्त यूट्यूब वीडियो में वित्त मंत्री के आयकर छापे (Raid) संबंधी बयान के बारे में प्रकाशित जानकारी सही साबित हुई.

Finance Minister Nirmala Sitharaman Bollywood Actress Taapsee Pannu

इसके बाद हमने यह पता लगाने का प्रयास किया कि क्या सच में (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के दावे के मुताबिक़ प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Producer and director Anurag Kashyap) के घर या दफ्तर पर 2013 में इस तरह का कोई छापा (Raid) पड़ा था. इस प्रक्रिया में कुछ कीवर्ड्स की सहायता से गूगल सर्च करने के बाद हमें Economic Times तथा Mumbai Mirror में 2013 में प्रकाशित दो लेख प्राप्त हुए। जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि 2013 में भी अनुराग कश्यप के घर या दफ्तर पर ऐसा ही एक छापा (Raid) पड़ा था.

Finance Minister Nirmala Sitharaman Bollywood Actress Taapsee Pannu

Conclusion

इस तरह हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि Finance Minister Nirmala Sitharaman ने 2013 में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू के घर आयकर छापे की बात नहीं की थी, बल्कि उनका इशारा प्रोड्यूसर और डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Producer and director Anurag Kashyap) के घर या दफ्तर पर पड़े इस तरह के ही एक छापे (Raid) की तरफ था.

Result: Misleading

Sources

YouTube video published by ‘S Cube TV National’

Facebook video published by IWPC

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Authors

A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

Saurabh Pandey
Saurabh Pandey
A self-taught social media maverick, Saurabh realised the power of social media early on and began following and analysing false narratives and ‘fake news’ even before he entered the field of fact-checking professionally. He is fascinated with the visual medium, technology and politics, and at Newschecker, where he leads social media strategy, he is a jack of all trades. With a burning desire to uncover the truth behind events that capture people's minds and make sense of the facts in the noisy world of social media, he fact checks misinformation in Hindi and English at Newschecker.

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

Most Popular