Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने एक ट्वीट में नफरत फैलाने वालों को पत्थर (ढेला) मारने की बात कही है.
Fact
यह दावा गलत है. यह ट्वीट करीना कपूर के पैरोडी ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था. करीना कपूर ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर एक स्क्रीनशॉट शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर ने अपने ट्वीट में नफरत फैलाने वालों को पत्थर (ढेला) मारने की बात कही है.
देश की तमाम फिल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े कलाकारों की बड़ी फैन फॉलोइंग है. ऐसे में इन कलाकारों पर जिम्मेदारी से अपनी बात कहने का दबाव बन जाता है. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर कर यह दावा कर रहें हैं कि करीना कपूर ने नफरत फैलाने वालों को पत्थर मारने की बात कही है.
करीना कपूर द्वारा अपने ट्वीट में नफरत फैलाने वालों को पत्थर मारने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने सबसे पहले स्क्रीनशॉट में मौजूद ट्विटर पेज के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि करीना कपूर के नाम से चलाया जा रहा यह पेज अब प्लेटफार्म पर मौजूद नहीं है.
उक्त ट्विटर अकाउंट का आर्काइव वर्जन खंगालने पर हमें यह जानकारी मिली कि यूजर ने अपने अकाउंट में ‘Fan’ तथा ‘Parody (पैरोडी)’ शब्द लिखा है, जिसका मतलब यूजर ने खुद स्वीकार किया है कि यह करीना कपूर का आधिकारिक अकाउंट नहीं है, बल्कि फैन या पैरोडी पेज है.
बता दें कि वायरल ट्वीट के अलावा उक्त पैरोडी हैंडल द्वारा अन्य कई ऐसे ट्वीट शेयर किए गए हैं, जिनमें अभिनेत्री के बेटे तैमूर के नामकरण और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विवाहित जीवन को लेकर टिप्पणियां की गई हैं. जबकि करीना कपूर का इंस्टाग्राम पेज खंगालने पर यह साफ दिखता है कि वो राजनीतिक विषयों पर नहीं बोलती हैं और उनके पोस्ट्स भी अंग्रेजी भाषा में होते हैं.
इसके अतिरिक्त हमें Times Of India द्वारा 10 अगस्त 2022 को प्रकाशित एक लेख भी प्राप्त हुआ, जिसमें करीना कपूर के हवाले से यह जानकारी दी गई है कि वे ट्विटर पर मौजूद नहीं हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि करीना कपूर द्वारा अपने ट्वीट में नफरत फैलाने वालों को पत्थर मारने की बात कहे जाने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में यह ट्वीट अभिनेत्री के नाम पर बने एक पैरोडी अकाउंट द्वारा शेयर किया गया था.
Our Sources
Archive version of the Twitter handle Karina_Kapoor__
Kareena Kapoor Khan’s Instagram page
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
December 20, 2024
Komal Singh
October 11, 2024
Runjay Kumar
June 21, 2024