Fact Check
निर्मला सीतारमण और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की पुरानी तस्वीर हालिया बजट सत्र की बताकर वायरल
Claim
मुख्य चुनाव आयुक्त ने केंद्रीय बजट सत्र में हिस्सा लिया.
Fact
यह तस्वीर 2020 में लोकसभा में बजट पेश किए जाने के दौरान की है.
सोशल मीडिया पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार की तस्वीर इस दावे से वायरल हो रही है कि राजीव ने भाजपा सरकार का एजेंट बनकर बजट पेश करने में हिस्सा लिया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फर्जी है. यह तस्वीर 2020 में बजट पेश किए जाने के दौरान की है, जब मौजूदा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार वित्त मंत्रालय के वित्त सचिव हुआ करते थे.
गौरतलब है कि 1 फ़रवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश किया. इस दौरान उन्होंने कई सारी घोषणाएं की. उन्होंने 12 लाख रुपए तक की आमदनी पर टैक्स से छूट मिलने जैसी बड़ी घोषणा भी की है. बजट सत्र से जोड़कर यह तस्वीर वायरल है. जिसमें निर्मला सीतारमण, भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर और मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार एवं अन्य लोगों के साथ वित्त मंत्रालय के बाहर खड़ी नजर आ रही हैं.
इस तस्वीर को X पर शेयर करते हुए लिखा गया है, “यह वायरल तस्वीर #चुनाव_आयुक्त की पोल खोल रही है #चुनाव_आयोग वाले #राजीव_कुमार, केंद्र में भाजपा सरकार के ऐजेंट बनकर साथ बजट पेश करते हुए”.

Courtesy: X/rajivpandey__
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल तस्वीर को ध्यानपूर्वक देखा तो पाया कि इसमें अनुराग ठाकुर भी नजर आ रहे हैं. चूंकि, इस तरह के कार्यक्रम में वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्य मंत्री नजर आते हैं, जबकि वर्तमान में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी हैं. हालांकि, अनुराग ठाकुर भी मई 2019 से लेकर जुलाई 2021 तक वित्त राज्य मंत्री के पद पर रह चुके हैं.
हमें इस तस्वीर के पुराना होने का शक हुआ, इसलिए हमने रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें सरकार और प्रशासन से जुड़ी ख़बरें प्रकाशित करने वाली governance now की वेबसाइट पर 1 फ़रवरी 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली, जिसमें यह तस्वीर मौजूद है.

रिपोर्ट में बताया गया था कि यह तस्वीर 1 फ़रवरी 2020 की है, जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्रालय से अपनी टीम के साथ नार्थ ब्लॉक से निकलकर बजट पेश करने जा रही थीं. खोजने पर हमें बजट 2020 से जुड़ी एक अन्य फोटो इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 2 फ़रवरी 2020 को प्रकाशित रिपोर्ट में भी मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल तस्वीर की तरह निर्मला सीतारमण के साथ अनुराग ठाकुर और राजीव कुमार मौजूद थे.

जांच के दौरान यह तस्वीर हमें अगस्त 2020 में द हिंदू की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट में मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि 1984 बैच के पूर्व आईएएस ऑफिसर और पूर्व वित्त सचिव राजीव कुमार को मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था. आईएएस से रिटायर होने के बाद वे पहले पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड के चेयरपर्सन बने और फिर उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया था.

खोजने पर हमें यह भी जानकारी मिली कि राजीव कुमार जुलाई 2019 से लेकर फ़रवरी 2020 तक देश के वित्त सचिव रहे, फिर अगस्त 2020 में उन्हें चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया. इसके बाद उन्हें मई 2022 में मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल तस्वीर हालिया नहीं, बल्कि साल 2020 में बजट पेश किए जाने के दौरान की है .
Result: False
Our Sources
Article Published by Governance Now on 1st Feb 2020
Article Published by Indian Express on 2nd Feb 2020
Article Published by The Hindu on 22nd August 2020
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z