Fact Check
Fact Check: अयोध्या के बच्चूलाल इंटर कॉलेज में हुई आग की बारिश? यहां पढ़ें सच
Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि अयोध्या के पूरा बाजार स्थित बच्चूलाल इंटर कॉलेज में आग की बारिश हुई.

Fact
वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने कुछ कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस प्रक्रिया में हमें अमर उजाला द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अयोध्या स्थित बच्चूलाल इंटर कॉलेज में पानी के साथ गिरे आग के गोले वाले इस मामले की जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।

पड़ताल के दौरान हमें न्यूज स्टेट के चैनल पर प्रकाशित किया गया एक वीडियो मिला। वीडियो में एंकर और संवाददाता के बीच इस मामले पर बात हो रही है। बातचीत से यह पता चलता है कि रिपोर्टर ने स्कूल प्रबंधन से बात की थी। उसकी बातचीत से यह बात सामने आई कि बारिश के दौरान कुछ बच्चों ने लैब में रहे केमिकल को बाहर फेंक दिया था, जिससे कुछ जगह आग लग गई थी।
वायरल वीडियो की ज्यादा जानकारी के लिए हमने बच्चूलाल इंटर कॉलेज के एक शिक्षक उदय प्रताप सिंह से संपर्क किया। उन्होंने हमें बताया, “बारिश के साथ आग के गोले गिरने की बात गलत है। यह वीडियो बीते 18 जुलाई का है। यह आग कुछ बच्चों की शरारत के चलते लगी थी। कुछ बच्चों ने सोडियम को बारिश के पानी में फेंक दिया, जिससे कई जगह आग लग गई थी।”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट हो गया कि अयोध्या के बच्चूलाल इंटर कॉलेज में बारिश के चलते आसमान से गिरे आग के गोले वाला दावा भ्रामक है।
Result- Partly False
Sources
Amar Ujala Report
Telephonic Conversation With Uday Pratap Singh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in