15 फरवरी 2025 की रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ का बताकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में में नजर आ रहा है कि सड़क पर किसी फाटक के पीछे भारी भीड़ खड़ी है। जिसके उठते ही धक्का-मुक्की करते हुए लोगों का सैलाब वहाँ से गुजरता नजर आता है। वीडियो में फाटक के पास ही कुछ पुलिसकर्मी भी खड़े नजर आ रहे हैं। 17 फरवरी, 2025 को इस वीडियो को शेयर (आर्काइव) करते हुए लिखा गया है, “नई दिल्ली रेलवे में भगदड़। 500 की मौत आज।”
ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें। गौरतलब है कि प्रशासन द्वारा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 14 और 15 पर मची भगदड़ की घटना में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 18 बताई गई है।

पढ़ें: मधुमेह का उपचार बताते अमिताभ बच्चन का यह वीडियो AI जनरेटेड है
Fact Check/Verification
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के दावे से वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान 5 फरवरी 2025 को यूट्यूब (आर्काइव) के एक चैनल पर यह वीडियो मिला। यहां यह वीडियो महाकुंभ कैप्शन के साथ अपलोड किया गया है।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ 15 फरवरी, 2025 को हुई थी, जबकि यह वीडियो उससे पहले इंटरनेट पर मौजूद है. इससे यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो 15 फरवरी को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ से संबंधित नहीं है।
गूगल लेंस पर सर्च करने के दौरान हमें वीडियो का लंबा वर्जन भी यूट्यूब पर मिला। इस यूट्यूब वीडियो (आर्काइव) के कैप्शन में वीडियो को अयोध्या का बताया गया है।

जांच में आगे वायरल क्लिप का लंबा वर्जन हमें पत्रकार पीयूष राय द्वारा शेयर किए गए एक्स पोस्ट में नजर आया। 27 जनवरी 2025 के एक्स पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में उन्होंने लिखा है,(अनुवादित) “प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण उत्तर प्रदेश के अन्य मंदिर नगरों में भी कुंभ में भारी भीड़। अयोध्या से दृश्य।”

इस लंबे वीडियो को गौर से देखने पर हमें कई स्थानों पर अयोध्या लिखा नजर आया।

अब हमने वीडियो में नजर आ रहे संकेतों के आधार पर श्रीराम चिकित्सालय, अयोध्या धाम को गूगल मैप्स पर खोजा। इस दौरान वीडियो में नजर आ रहा यह चिकित्सालय हमें अयोध्या धाम रोड, अयोध्या में मिला।
अब गूगल स्ट्रीट व्यू की मदद से हमने आस-पास की जगहों को भी देखा। इस दौरान हमें वायरल क्लिप में नजर आ रहा ‘अधिवक्ता चैम्बर’ भी इसी अयोध्या धाम रोड पर मिला। दोनों का मिलान नीचे देखें। इससे यह स्पष्ट हो गया कि वायरल वीडियो नई दिल्ली नहीं, बल्कि अयोध्या का है।

पढ़ें: रोते हुए रणवीर इलाहाबादिया का चार साल पुराना वीडियो हालिया विवाद से जोड़कर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि वायरल वीडियो अयोध्या का है, जिसे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Sources
Social Media Posts.
X post by Piyush Rai.
Google Street View.
Self analysis