Authors
Claim- सड़क पर आग से करतब दिखाते व्यक्ति का वीडियो महाकुंभ प्रयागराज का है।
Fact- यह वीडियो प्रयागराज का नहीं है।
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। 13 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहे इस महाकुंभ मेले की व्यापकता, यहां के बड़े पंडाल, नागा साधु और यहां पहुँचने वाले संत महात्मा, लोगों के ध्यानाकर्षण के प्रमुख केंद्र बने हुए हैं। यह महाकुंभ देश-विदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच सोशल मीडिया साइट एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर आग से करतब दिखाते शख्स का वीडियो वायरल है। यूजर्स इसे प्रयागराज के महाकुंभ मेले का बताकर शेयर कर रहे हैं। पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में लोग इस करतब की तारीफ कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में सड़क पर एक शख्स करतब दिखा रहा है। वहां आप-पास लोगों की भीड़ एकत्र होकर करतब देख रही है। धधकती आग से खेल दिखा रहा शख्स लोहे की आकृति के एक रॉड को हाथ से उठाकर हिलाता है, जिससे हवा में आग के शोले उठते दिखाई देते हैं। वायरल वीडियो पर लिखा गया है, “अपने प्रयागराज महाकुंभ 2025 में”.
Fact Check/Verification
वायरल वीडियो को ध्यान से देखने पर हमने यह पाया कि करतब स्थल के आप-पास खड़े लोग भी भारतीय मूल के नहीं लग रहे हैं। वीडियो को को गौर से देखने पर हमने पाया कि सड़क के साइन बोर्ड पर किसी विदेशी भाषा में कुछ लिखा गया है। जब हमने इसकी जांच की तो पता चला कि यह चीनी भाषा है। हालांकि, यहां ऐसी कोई बात नहीं लिखी गई थी जिससे करतब स्थल का पता चल सके।
वीडियो के कीफ्रेम्स को गूगल लेंस पर सर्च करने पर हमें एक फेसबुक पोस्ट मिला, जिसमें इस वीडियो को चीन में होने वाले “फ़ायर पॉट परफ़ॉर्मेंस” का बताया गया है। सम्बंधित कीवर्ड्स को सर्च करने पर पता चला कि चाइना न्यूज ने अपने फेसबुक पेज पर वायरल वीडियो से मिलता-जुलता वीडियो 2 जुलाई, 2024 को अपलोड किया था। इस पेज पर भी इस वीडियो को चीन में होने वाले “फ़ायर पॉट परफ़ॉर्मेंस” का बताया गया है।
CGTN Europe के यूट्यूब शॉर्ट्स में भी वायरल क्लिप से मिलते-जुलते दृश्यों को देखा जा सकता है। वीडियो को चीन के शांगराओ, जिआंगशी का बताया गया है।
CGTN की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ़ायर पॉट परफ़ॉर्मेंस चीन की सांस्कृतिक विरासत का एक हिस्सा है। इस करतब में, कलाकार गर्म कोयले को लोहे की जालियों में रखकर उन्हें हिलाते हैं, जिससे आतिशबाज़ी जैसी चिंगारियां पैदा होती हैं। यह परफ़ॉर्मेंस समाज से बुराई को दूर भगाने और समुदाय के लिए शांति सुनिश्चित करने की इच्छा का प्रतीक है। इसमें आग से करतब दिखाने वाला शख्स अपनी सुरक्षा के लिए अग्नि रोधक कपड़े पहनता है।
हालांकि, हम स्वतंत्र रूप से यह पता नहीं लगा पाए की यह वीडियो कब और किस जगह शूट किया है, लेकिन इतना तो तय है कि वीडियो प्रयागराज का नहीं है।
Conclusion
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि आग से करतब दिखाते व्यक्ति का यह वायरल वीडियो महाकुंभ प्रयागराज का नहीं है।
Result– False
Our Sources
China News Fb Post On July 2, 2024
CGTN YouTube Video
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z