Authors
Claim
केरल में किडनी खराब करने वाली दवा से भरी मछलियाँ बेचने पर मुस्लिम मछली विक्रेताओं पर हुई कार्रवाई का वीडियो।
Fact
नहीं, यह दावा भ्रामक है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो केरल का बताकर ‘मछली जिहाद’ के दावे से वायरल हो रहा है। एक मिनट के इस वीडियो में कुछ पुलिस वाले किसी मछली विक्रेता की दुकान पर जांच पड़ताल करते नजर आ रहे हैं। दावा है कि केरल में पुलिस द्वारा मुस्लिम मछली विक्रेताओं की दुकान पर छापा मारे जाने पर पाया गया कि मछलियों में किडनी खराब करने वाली गोलियां भरी थीं। हालांकि, जांच में हमने पाया कि वायरल वीडियो कोच्चि का है, जहाँ पुलिस द्वारा मछली बाजार में बेची जा रही बासी मछलियों पर हुई कार्रवाई को दिखाया गया है।
24 सितंबर 2024 को किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) के कैप्शन में दावा किया गया है कि, “मछली जिहाद .. किडनी खराब करने वाली गोलियों से भरी मछलियाँ बेचने के आरोप में केरल में मुस्लिम मछली विक्रेताओं पर छापा मारा गया तुम किस किस जिहाद को रोकोगे वो हर रोज नया जिहाद लायेगा।” इस दावे के साथ वायरल हो रहा एक फेसबुक पोस्ट यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
वीडियो को गौर से देखने पर हमने पाया कि उस पर ब्रेव इंडिया’ का लोगो लगा है, इसलिए हमने संबंधित की-वर्ड को गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें 25 जुलाई, 2024 को ऑनलाइन पोर्टल ‘ब्रेव इंडिया’ के यूट्यूब चैनल , फेसबुक पेज और इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किये गए वीडियो में वायरल क्लिप का लंबा वर्जन मिला। यूट्यूब पर शेयर किये गए वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “हे भगवान, हम यह उपभोग कर रहे हैं || ब्रेव इंडिया एक्सक्लूसिव।” (अनुवादित)। वीडियो के विवरण में आगे बताया गया है कि “कोच्चि के विभिन्न बाजारों से पकड़ी गई कीड़े-ग्रस्त मछलियाँ।”
संबंधित की-वर्ड सर्च के दौरान हमें इस मामले पर 25 जुलाई, 2024 को प्रकाशित न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट मिली। रिपोर्ट में बताया गया है कि गुणवत्ता युक्त मछली की बिक्री सुनिश्चित करने के लिए चलाये गए विशेष अभियान के दौरान कोच्चि निगम ने पल्लुरुथी में लगभग 200 किलोग्राम बासी मछली जब्त की है।
जांच के दौरान हमें कोच्चि के पल्लुरूथी मार्केट में छापेमारी के इस मामले से जुड़ी अन्य रिपोर्ट भी मिलीं, जिन्हें यहाँ और यहाँ पढ़ा जा सकता है।
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि कोच्चि के मछली बाजार में बेची जा रही बासी मछलियों पर हुई पुलिसिया कार्रवाई का वीडियो गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
Result: False
Sources
YouTube Video of Brave India dated July 25,2024
News Report by New Indian Express dated July 25,2024
News Report by Karalionline date July 24,2024
News Report by Kerala Kaumudi on July 25,2024
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z