रविवार, दिसम्बर 22, 2024
रविवार, दिसम्बर 22, 2024

HomeFact Checkफ्रांस के संसद की नहीं है वायरल हुई यह वीडियो, बेल्जियम की...

फ्रांस के संसद की नहीं है वायरल हुई यह वीडियो, बेल्जियम की वर्षों पुरानी वीडियो क्लिप गलत दावे के साथ हुई वायरल

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुरान को पकड़े हुए एक शख्स की वीडियो वायरल हो रही है। इस वीडियो में शख्स को कुरान को सारे पापों की जड़ कहते हुए सुना जा सकता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि यह फ्रांसीसी संसद का एक दृश्य है जहां एक सांसद ने कुरान को हत्या करने का लाइसेंस बताया है।   

https://www.facebook.com/tandav.rudra.547/videos/187374329535255

वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां और यहां देखा जा सकता है।

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को फेसबुक पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।

https://www.facebook.com/tandav.rudra.547/videos/187374329535255
https://www.facebook.com/girish.krishnamurthy.334/videos/839238663490219
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुरान को पकड़े हुए एक शख्स की वीडियो वायरल हो  रही है।

Fact Checking/Verification

फ्रांसीसी संसद को लेकर किए जा रहे दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल शुरु की। GoogleReverse Image Search की मदद से खंगालने पर हमें 24 मार्च, 2016 को Daily Motion द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। यहां पर वायरल वीडियो का पूरा वर्ज़न मिला।

पांच साल पुरानी यह वीडियो फ्रांसीसी संसद की नहीं बल्कि बेल्जियम की है

Daily Motion के वीडियो को देखने के बाद हमने जाना कि वीडियो में कुरान को हाथ में लिए हुए शख्स का नाम फिलिप डेवंटर है। यह वीडियो बेल्जियम की संसद का है।

Google Reverse Image Search की मदद से हमें Getty Images का लिंक मिला। यहां पर इस तस्वीर को 22 जनवरी, 2015 का बताया गया है। तस्वीर के कैप्शन में बताया गया है कि डेविंटर हाथ में कुरान लिए हुए हैं।

पांच साल पुरानी यह वीडियो फ्रांसीसी संसद की नहीं बल्कि बेल्जियम की है

वायरल वीडियो के लंबे वर्ज़न को नीचे देखा जा सकता है।

अलग-अलग कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें 25 मार्च, 2015 को Middle East Eye और SAMSUN GAZETESi द्वारा प्रकाशित की गई मीडिया रिपोर्ट्स मिली। इन रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलीप डेविंटर ने संसद में कुरान से संबंधित भाषण दिया था।

पांच साल पुरानी यह वीडियो फ्रांसीसी संसद की नहीं बल्कि बेल्जियम की है

Conclusion

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे दावे का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि पांच साल पुरानी बेल्जियम की वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो का फ्रांस से कोई लेना-देना नहीं है। पड़ताल में हमने पाया कि फ्रांस की संसद में इस्लाम विरोधी भाषण नहीं दिया गया था।

Result: False


Our Sources

Daily Motion https://www.dailymotion.com/video/x3zv8bj

Getty Images https://www.gettyimages.in/detail/news-photo/vlaams-belang-filip-dewinter-holds-the-quran-during-a-news-photo/461954110?adppopup=true

YouTube https://www.youtube.com/watch?v=N_QooTMK-s0&feature=emb_title

Middle East Eye https://www.middleeasteye.net/news/syrias-assad-meets-far-right-belgian-politician


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular