Fact Check
बांग्लादेश में बुर्काधारी व्यक्ति की गिरफ्तारी का वीडियो भारत से जोड़कर सांप्रदायिक दावे के साथ वायरल
Claim
बुर्क़ा पहनकर मुस्लिमों को बदनाम करते पकड़ा गया एक हिंदू युवक.
Fact
वायरल वीडियो बांग्लादेश का है और यह भारत की किसी भी घटना से संबंधित नहीं है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि मुस्लिमों को बदनाम करने के इरादे से बुर्का पहने हिंदू युवक अशोक को पकड़ा गया है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति बुर्का उतारते नज़र आता है.
वहीं, कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स यही वीडियो इस दावे से शेयर कर रहे हैं कि बुर्क़ा पहने एक रोहिंग्या मुस्लिम को पुलिस ने भारत में एक हिंदू के घर में चोरी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा. इस वीडियो को अलग-अलग दावे के साथ सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि, यह वीडियो भारत की किसी भी घटना से संबंधित नहीं है. असल में, यह वीडियो बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार का है.
यह वीडियो एक्स और फ़ेसबुक पर खूब वायरल है. एक यूज़र ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “दंगाई संघी अशोक हिजाब पहन कर मुस्लिमों को बदनाम करने की कोशिश कर रहा था, लोगों ने पकड़ा तो गिड़गिड़ाना शुरू कर दिया.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. इसी दावे के साथ वायरल अन्य पोस्ट्स यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
वहीं, ठीक इसके उलट, इसी वीडियो को एक यूज़र ने फ़ेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा, “एक रोहिंग्या मुसलमान को एक हिंदू के घर में चोरी करने के लिए घुसते समय पकड़ा गया..! मजहब, रिवाज की आड़ में इनकी हरकतें देखिए…” ऐसे ही दावों वाले अन्य पोस्ट यहां और यहां देखें.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के की-फ़्रेम्स को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें 24 जुलाई 2025 की कई बांग्लादेशी मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें इसी वीडियो के स्क्रीनशॉट को बतौर कवर फ़ोटो इस्तेमाल किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह वीडियो 23 जुलाई 2025 को बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार शहर की घटना का है.
पढ़ें- क्या बिहार के युवक ने कबाड़ से बना दिया विमान?
बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट प्रोथोमालो की 24 जुलाई की रिपोर्ट में बताया गया है कि वीडियो में बुर्क़ा पहने दिख रहे व्यक्ति की पहचान 27 वर्षीय राशिद अहमद के रूप में हुई है, जिसे कॉक्स बाज़ार के टेकनाफ़ इलाके में शालबागान चेकपोस्ट के पास पुलिस ने हिरासत में लिया था. राशिद, रोहिंग्या कैंप नंबर 26 के निवासी फ़रीद अहमद का बेटा है.

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि राशिद बुर्क़ा पहनकर महिला का वेश धारण करके रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में घुसने की कोशिश कर रहा था.
प्रोथोमालो की रिपोर्ट में टेकनाफ मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी मुहम्मद ग़ियासुद्दीन के हवाले से बताया गया है कि बुर्क़ा पहने एक युवक पैदल चेक प्वाइंट पार कर रहा था. उसकी हरकतें संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की गई, लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया.
इसके अलावा, बांग्लादेश के अन्य मीडिया आउटलेट्स डेली एशियन एज, जुगंतोर, समकाल और दैनिक आज़ादी द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट्स में भी इसी वीडियो के स्क्रीनशॉट और कॉक्स बाज़ार में हुई घटना का ब्यौरा दिया गया है.
इसी वीडियो को बांग्लादेश के बंगाली टीवी चैनल बोइशाखी टीवी ने 24 जुलाई को अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था.
Conclusion
हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो गया कि यह वीडियो बांग्लादेश का है और भारत की किसी भी घटना से संबंधित नहीं है.
Sources
Prothom Alo report, July 24, 2025
Jugantor report, July 24, 2025
Daily Asian Age, July 25, 2025
Samakal report, July 24, 2025
Dainik Azadi, July 24, 2025
Boishakhi TV News, July 24, 2025