Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
Claim
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव का लाइव वीडियो
Fact
वायरल वीडियो NASA के मंगल मिशन से संबंधित दृश्यों को मिलाकर बनाया गया है. इसमें चंद्रयान-3 मिशन द्वारा भेजे गए कोई दृश्य मौजूद नहीं हैं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर इसे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव का लाइव वीडियो बताया जा रहा है.

भारत के चंद्रयान-3 मिशन की सफलता से पूरे देश में प्रसन्नता देखने को मिल रही है. सोशल मीडिया पर बड़ी तादाद में ऐसे पोस्ट्स देखने को मिल जाएंगे जिनमें अभियान में योगदान देने वाले वैज्ञानिकों के सम्मान से लेकर चंद्रयान-3 द्वारा भेजे गए दृश्यों की बात की जा रही है. इसी बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स इस सफल अभियान से संबंधित कई भ्रामक दावे भी शेयर कर रहें हैं. इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर इसे चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव का लाइव वीडियो बता रहे हैं.
चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव का लाइव वीडियो बताकर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इसमें मौजूद चार अलग-अलग क्लिप्स की पड़ताल शुरू की. इन क्लिप्स के की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि ये चारों ही चंद्रयान-3 अभियान से संबंधित नहीं हैं.
पहली क्लिप की पड़ताल के लिए हमने इसके दृश्यों को गूगल पर ढूंढा. हालांकि वीडियो पर टेक्स्ट की मात्रा ज्यादा होने और स्पष्टता कम होने के कारण इस प्रक्रिया में हमें कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई. इसके बाद हमने ISRO के सोशल मीडिया पेजों को खंगाला लेकिन इस प्रक्रिया में हमें संस्था के किसी भी पेज पर यह क्लिप प्राप्त नहीं हुई.
दूसरी क्लिप के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि यह NASA के मंगल रोवर Curiosity पर मौजूद Mars Hand Lens Imager (MAHLI) द्वारा ली गई है.

संस्था ने इसे Sol 2667 का बताया है. सर्च परिणामों में हमें Som ET द्वारा प्रकाशित एक यूट्यूब वीडियो प्राप्त हुआ, जिसमे इसे Sol 2666 का बताया गया है.
तीसरे क्लिप के एक की-फ्रेम को गूगल पर ढूंढने पर हमें यह जानकारी मिली कि चट्टान की ये तस्वीरें NASA द्वारा 2020 में मंगल ग्रह पर भेजे गए Perseverance रोवर ने ली हैं.

NASA द्वारा शेयर किए गए ट्वीट में मौजूद जानकारी की सहायता से तीसरे क्लिप के की-फ्रेम्स को गूगल पर ढूंढने पर हमें तीसरे और चौथे क्लिप्स में मौजूद दृश्य Som ET द्वारा 15 जुलाई, 2023 को प्रकाशित एक वीडियो में मिले. बता दें कि Som ET ने भी यही जानकारी दी है कि इन दृश्यों को Perseverance रोवर ने लिया है.
गौरतलब है कि Som ET ने वीडियो के विवरण में NASA की वेबसाइट का लिंक दिया है जहां Perserverance रोवर द्वारा भेजी गई तस्वीरें देखी जा सकती हैं, जिनमें तीसरे और चौथे क्लिप के दृश्य भी मौजूद हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव का लाइव वीडियो बताकर शेयर जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में इस वीडियो में मौजूद चारों ही क्लिप्स ISRO के चंद्रयान-3 अभियान से संबंधित नहीं हैं.
Our Sources
Images taken by NASA’s Perseverance rover
YouTube videos published by Som ET
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Saurabh Pandey
October 5, 2023
Saurabh Pandey
September 8, 2023
Saurabh Pandey
August 26, 2023