Claim
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह चंद्रयान 3 द्वारा भेजा गया वीडियो है.

Fact
चंद्रयान 3 द्वारा भेजे गए वीडियो के नाम पर शेयर की जा रही इस क्लिप की पड़ताल के दौरान हमने पाया कि इसके अंत में ‘Som ET -Credit: NASA/JPL-Caltech/ASU’ लिखा हुआ है.

इस जानकारी की सहायता से हमने Som ET नामक यूट्यूब चैनल पर ‘NASA/JPL-Caltech/ASU’ कीवर्ड के साथ प्रकाशित वीडियोज को ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि चैनल ने यही वीडियो 13 जून, 2022 को प्रकाशित किया था.

चैनल द्वारा वीडियो के साथ शेयर किए विवरण के अनुसार, ये दृश्य NASA के मंगल अभियान के Perseverance रोवर ने लिया है. चैनल ने विवरण में NASA की वेबसाइट का वह लिंक भी दिया है, जहां वीडियो का एक दृश्य प्रकाशित किया गया है.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि चंद्रयान 3 द्वारा भेजे गए वीडियो के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में ये दृश्य NASA के मंगल अभियान के Perseverance रोवर द्वारा लिए गए हैं.
Result: False
Our Sources
YouTube video published by Som ET on 13 June, 2022
Image published by NASA
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in