शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024

HomeFact Checkक्या राफेल की डिलीवरी के बाद फ़्रांस के राष्ट्रपति ने भारत को...

क्या राफेल की डिलीवरी के बाद फ़्रांस के राष्ट्रपति ने भारत को दी बधाई?

पांच राफेल (लड़ाकू विमान) फ्रांस से भारत आ चुके हैं। लड़ाकू विमान की पहली खेप सुरक्षित तरीके से अंबाला एयरबेस पर पहुंच गई है। ऐसे में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रो का एक ट्वीट कथित रूप से वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने राफेल को लेकर भारत को बधाई दी है। ट्वीट में लिखा हुआ है, “भारत को बधाई। राफेल रास्ते में है।” 

https://twitter.com/MacronEmmauel/status/1287767218214678530?s=20

इस ट्वीट को अब तक 7300 से ज़्यादा लोग रिट्वीट कर चुके हैं और 50 हजार से ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। 

ट्वीट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है। 

देखा जा सकता है कि वायरल दावे को ट्विटर पर अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है। 

फेसबुक पर भी वायरल दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया गया है।

Fact Check/Verification

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहे ट्वीट की सत्यता जानने के लिए हमने ट्वीट किए गए ट्विटर हैंडल को खंगालना आरंभ किया। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि जो ट्वीट वायरल हो रहा है वह पैरोडी हैंडल (Parody Handle) से किया गया है।

जो ट्वीट वायरल हो रहा है वह पैरोडी हैंडल (Parody Handle) से किया गया है।

पड़ताल में हमने पाया कि यह पैरोडी अकाउंट जनवरी, 2020 को बनाया गया है। अब तक इसके 6000 फॉलोवर हैं, जिसमें ज्यादातर लोग भारतीय हैं। इस अकाउंट का हैंडल @MacronEmmauel है।

तह तक जाने के लिए हमने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) के आधिकारिक अकाउंट को खंगाला। नीचे देखा जा सकता है कि यह हैंडल ब्लू टिक वैरिफाइड है।

तह तक जाने के लिए हमने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) के आधिकारिक अकाउंट को खंगाला। नीचे देखा जा सकता है कि यह हैंडल ब्लू टिक वैरिफाइड है।

नीचे दोनों तस्वीरों में फ्रांस के राष्ट्रपति के पैरोडी अकाउंट और ब्लू टिक वैरिफाइल हैंडल में कई अंतर देखे जा सकते हैं। 

नीचे दोनों तस्वीरों में फ्रांस के राष्ट्रपति के पैरोडी अकाउंट और ब्लू टिक वैरिफाइल हैंडल में कई अंतर देखे जा सकते हैं।

पहला अंतर- मैक्रों का हैंडल “ब्लू टिक” वैरिफाइड है।

दूसरा अंतर- ट्विटर प्रोफाइल के बायो में पैरोडी अकाउंट लिखा हुआ है। 

तीसरा अंतर- मैक्रों ने ट्विटर अक्टूबर, 2013 में ज्वाइन किया था।

चौथी अंतर- पैरोडी हैंडल और वैरिफाइल हैंडल में यूज़र आइडी का अंतर साफ देखा जा सकता है। 

पांचवा अंतर- मैक्रों के ट्विटर पर 5.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं और पैरोडी अकाउंट के महज़ 6 हज़ार 724 फॉलोअर्स हैं। 

पड़ताल के दौरान हमने पाया कि Emmanuel Macron के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से राफेल को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया गया है। 

वहीं, राफेल के भारत आने के बाद पैरोडी अकाउंट से 29 जुलाई को एक और ट्वीट किया गया था। दूसरे ट्वीट में राफेल की पहली खेप मिलेने की बधाई दी गई है। इस ट्वीट में लिखा गया है, “भारत को बधाई। आखिरकार हमने राफेल विमान की पहली खेप आप तक पहुंचा ही दी।” 

दूसरे ट्वीट में राफेल की पहली खेप मिलेने की बधाई दी गई है। इस ट्वीट में लिखा गया है, “भारत को बधाई।
https://twitter.com/MacronEmmauel/status/1288385105535221760?s=20

वायरल ट्वीट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है। 

वायरल ट्वीट की सत्यता जानने के लिए हमने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों का आधिकारिक हैंडल खंगाला। पड़ताल के दौरान हमने पाया कि मैक्रों ने 29 जुलाई को इस तरह का कोई ट्वीट नहीं किया था।  

Conclusion

राफेल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्वीट का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि यह ट्वीट्स पैरोडी अकाउंट से किए गए हैं। पड़ताल में हमने पाया कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने राफेल को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया है।


Result: False


Our Sources

Twitter https://twitter.com/EmmanuelMacron 


किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044  या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

Most Popular