Fact Check
बिहार के युवक ने कबाड़ से बना दिया विमान? नहीं, यह वीडियो बांग्लादेश का है
Claim
बिहार के युवा अवनीश कुमार ने एक हफ़्ते में कबाड़ से 7,000 रुपये की लागत से उड़ने वाला विमान बना दिया.
Fact
यह दावा ग़लत है. यह विमान बांग्लादेश के जुल्हास मोल्ला ने बनाया है, जिसकी लागत लगभग 8 लाख टका है और इसे बनाने में करीब चार साल लगे.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि बिहार के 17 वर्षीय अवनीश कुमार ने एक हफ़्ते में 7,000 रुपये की लागत से उड़ने वाला विमान बना दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्व-निर्मित विमान पहले ज़मीन पर दौड़ता है और फिर हवा में उठकर उड़ान भरता है. इसमें एक युवा बैठा हुआ दिखता है और विमान के पीछे घूमने वाला पंखा लगा है, जबकि आस-पास लोगों की भीड़ लगी हुई है.
एक्स, इंस्टाग्राम और फ़ेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट में इस युवा की पहचान बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर के 17 वर्षीय अवनीश कुमार के रूप में की गई है. यूज़र्स का दावा है कि बिना किसी ट्रेनिंग के विमान लगभग 300 फीट की ऊँचाई तक उड़ा. वायरल पोस्ट्स में अवनीश को “भविष्य का वैज्ञानिक” कहा जा रहा है और उनके कथित आविष्कार की सराहना की जा रही है.
न्यूज़18, टाइम्स नाउ, न्यूज़ एक्स वर्ल्ड और इंडिया न्यूज़ जैसे न्यूज़ आउटलेट्स ने भी इस कथित प्रेरणादायक कहानी पर रिपोर्ट प्रकाशित की है.
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, “बिहार के युवा अवनीश कुमार ने केवल एक सप्ताह में, केवल स्क्रैप का उपयोग करके लगभग 7,000 रुपये की लागत से उड़ने वाला विमान बना डाला. बिहार में एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग हैं जिन्हें सही मार्गदर्शन मिलने पर कुछ भी करने की क्षमता रखते हैं.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें. अन्य पोस्ट्स को यहां, यहां, यहां और यहां देखें.

Fact Check/Verification
वायरल वीडियो के की-फ़्रेम्स को गूगल लेंस से खोजने पर हमें यही वीडियो ‘कृषण टीवी’ नामक फ़ेसबुक पेज पर 9 मार्च 2025 को पोस्ट किया हुआ मिला. पोस्ट में बांग्ला कैप्शन के साथ जानकारी दी गई थी कि यह वीडियो बांग्लादेश के मानिकगंज का है और यह विमान किसान के बेटे जुल्हास ने बनाया है.
संबंधित कीवर्ड्स के ज़रिये खोजबीन करने पर हमें मार्च में प्रकाशित कई बांग्लादेशी मीडिया आउटलेट्स की रिपोर्ट्स मिलीं, जिनमें स्वनिर्मित विमान बनाने वाले युवक की पहचान 28 वर्षीय जुल्हास मोल्ला के रूप में की गई है. जुल्हास इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक हैं और मानिकगंज के शिबलया उपज़िला के शैतगर तेओटा गांव के रहने वाले हैं.
6 मार्च को प्रकाशित द डेली स्टार की रिपोर्ट में बताया गया है कि 4 मार्च 2025 को यमुना नदी के किनारे जाफ़रगंज में एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब जुल्हास मोल्ला ने अपने हाथों से बनाया अल्ट्रालाइट विमान सफलतापूर्वक उड़ाया. यह उड़ान देखने के लिए बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे.

रिपोर्ट में आगे लिखा है कि इस विमान का वज़न 100 किलो से ज़्यादा था और इसे जुल्हास ने अपने हाथों से बनाया था. इसे बनाने में उन्होंने एल्युमिनियम, स्टेनलेस स्टील और लोहे का इस्तेमाल किया. डिजिटल स्पीडोमीटर से लैस और 7 हॉर्सपावर के साधारण वॉटर पंप इंजन से चलने वाला यह विमान 50 फीट की ऊँचाई तक पहुंचा, जिसके बाद जुल्हास ने इसे सुरक्षित ज़मीन पर उतार लिया.
रिपोर्ट के मुताबिक़, यूट्यूब वीडियो से प्रेरित होकर उन्होंने छोटे आरसी विमानों का डिज़ाइन और संयोजन शुरू किया. जुल्हास रिमोट-नियंत्रित मॉडलों से संतुष्ट नहीं थे. वह ऐसा कुछ बनाना चाहते थे जिसे वह खुद उड़ा सकें. 2021 में उन्होंने एक आरसी विमान बनाने की कोशिश की. इसके बाद, वह लगातार इसके डिज़ाइन पर काम करते रहे. आखिरकार उन्हें मार्च 2025 में सफलता मिली.
पढ़ें- स्कूल में शराब पीने पर बर्खास्त हुए शिक्षक का पुराना वीडियो हालिया बताकर भ्रामक दावे से वायरल
फ़ाइनेंशियल पोस्ट से बात करते हुए जुल्हास ने विमान की लागत और इसे बनाने में लगे समय के बारे में बताया. जुल्हास के मुताबिक़, उन्होंने तीन साल तक रिसर्च की और एक साल विमान बनाने में लगाया, जिसकी कुल लागत लगभग 8 लाख टका थी.
बांग्लादेश नेशनल पार्टी (बीएनपी) ने जुल्हास को आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़, पार्टी के स्थानीय नेताओं ने उनसे मुलाक़ात कर न सिर्फ़ आर्थिक मदद दी, बल्कि उनके प्रोजेक्ट की सराहना भी की.
द डेली सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि मानिकगंज के उपायुक्त डॉ. मोनोवर हुसैन मुल्ला ने भी जुल्हास को आगे की रिसर्च और विमानों को बनाने में वित्तीय सहायता देने की सरकार की योजना की घोषणा की है.
इस बारे में ढाका ट्रिब्यून, चैनल24 और एटीएन बांग्ला न्यूज़ समेत कई मीडिया आउटलेट्स की वीडियो रिपोर्ट मौजूद हैं, जिनमें जुल्हास को विमान उड़ाते हुए देखा जा सकता है.
जुल्हास का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है, जहां वह अल्ट्रालाइट विमान से जुड़ी जानकारियां और वीडियो शेयर करते हैं.
Conclusion
हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि बांग्लादेश के मानिकगंज ज़िले के जुल्हास मोल्ला द्वारा बनाए गए विमान के वीडियो को बिहार का बताकर फर्जी दावा शेयर किया जा रहा है.
Sources
Krishan TV Facebook post – March 9, 2025
The Daily Star report – March 6, 2025
Daily Sun report – March 4, 2025
Financial Post report – March 5, 2025
Dhaka Tribune YouTube video – March 4, 2025
Channel 24 YouTube video – March 5, 2025
ATN Bangla News YouTube video – March 4, 2025
Create By Julhas YouTube video – February 28, 2025