Authors
Claim
गाजियाबाद के एक ढाबे में काम करने वाले तमीजुद्दीन नामक रसोइए को रोटियों पर थूकते हुए देखा गया.
Fact
यह वीडियो करीब तीन साल पुराना है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति तंदूर में रोटी लगाता हुआ दिख रहा है. वीडियो को 22 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा से जोड़कर इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि “गाजियाबाद के एक ढाबे में काम करने वाले तमीजुद्दीन नामक रसोइए को रोटियों पर थूकते हुए देखा गया”.
इस वीडियो को 22 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा से पहले मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा निकाले गए आदेश के बाद हुए विवाद के बाद शेयर किया जा रहा है. दरअसल मुजफ्फरनगर पुलिस ने 15 जुलाई 2024 को एक आदेश जारी करते हुए कांवड़ के रास्ते में आने वाले सभी दुकानों के मालिकों से अपना नाम लिखवाने को कहा था, ताकि कांवड़ियों को किसी तरह का भ्रम न हो. मुज़फ्फरनगर एसएसपी के इस आदेश की हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने आलोचना की थी.
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा हुआ है “गाजियाबाद के एक ढाबे में काम करने वाले तमीजुद्दीन नामक रसोइए को रोटियों पर थूकते हुए देखा गया. हिंदू कांवड़ियों को यह खाना खाने के लिए क्यों मजबूर किया जाना चाहिए? क्या आप इसे खाएंगे”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया. इस दौरान हमें आज तक की वेबसाइट पर 17 अक्टूबर 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाले दृश्य मौजूद थे.
रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में थूक लगाकर रोटी बनाने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को कोतवाली थाना क्षेत्र के एक चिकन कॉर्नर का बताया गया था. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. हालांकि, रिपोर्ट में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई थी.
जांच को आगे बढ़ाया तो हमें 17 अक्टूबर 2021 को ही इस वीडियो से संबंधित रिपोर्ट नवभारत टाइम्स की वेबसाइट पर मिली.
नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके के पंचवटी कॉलोनी में चिकन पॉइंट नाम की एक दुकान है, जिसमें बिहार का रहने वाला तमीजुद्दीन नामक व्यक्ति तंदूर लगाने का काम करता था. कई लोगों ने वीडियो वायरल होने से पहले उसपर रोटी के ऊपर थूकने का आरोप लगाया था. इसकी जानकारी इलाके के हिंदू रक्षा दल के कार्यकर्ताओं को मिली. जिसके बाद उन लोगों ने किसी भी तरह की कार्रवाई करने से पहले वीडियो बना लिया, जिसमें तमीजुद्दीन को कथित रूप से रोटी पर थूकते हुए देखा गया.
इसके बाद हिंदू रक्षा दल के प्रदेश संयोजक गौरव सिसोदिया ने चिकन पॉइंट के संचालक शादाब और साहिल एवं तंदूर लगाने वाले तमीजुद्दीन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद पहले तो होटल संचालक से फोन पर संपर्क किया. उन लोगों ने बताया कि उन्होंने तंदूर लगाने वाले को हटा दिया है. लेकिन जब पुलिस दुकान पर पहुंची तो वह वहीं काम कर रहा था. इसके बाद पुलिस ने तमीजुद्दीन से पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया.
इसके अलावा, हमें जागरण की वेबसाइट पर इससे जुड़ी रिपोर्ट मिली. जिसमें बताया गया था कि पुलिस ने तमीजुद्दीन नामक शख्स के खिलाफ आइपीसी की धारा 188, 269 व 270 में केस दर्ज किया था. उसके खिलाफ महामारी अधिनियम की धारा भी लगाई थी. गिरफ़्तारी के बाद तमीजुद्दीन को सिटी मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे जमानत मिल गई थी.
हमें जांच में गाजियाबाद पुलिस की तरफ से एक ट्वीट पर किया गया रिप्लाई भी मिला, जिसमें एक X यूजर ने इसी तरह के दावे से वीडियो को शेयर किया था. गाजियाबाद पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “उक्त वीडियो का संज्ञान लेने पर ज्ञात हुआ कि यह वीडियो पुराना है. तत्समय ही उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना टीलामोड़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था एवं अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.”
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि वायरल वीडियो करीब तीन वर्ष पुराना है और इस मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया था.
Result: Missing Context
Our Sources
Report Published by AAJ TAK on 17th Oct 2021
Report Published by NBT on 17th Oct 2021
Report Published by Jagran on 17th Oct 2021
Tweet by Ghaziabad Police on 21st Oct 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z