Fact Check
फैक्ट चेक: गाजियाबाद में बजरंग दल कार्यकर्ता के घर से बारूद और हथियारों का जखीरा मिलने के फर्जी दावे से 3 साल पुराना वीडियो वायरल
Claim
गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता रामू के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद और बम बरामद किया.
Fact
यह वीडियो तीन साल पुराना है. गाजियाबाद पुलिस ने वायरल दावे का खंडन किया है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता रामू के घर से पुलिस ने भारी मात्रा में बारूद और बम बरामद किया.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो करीब तीन साल पुराना है. गाजियाबाद पुलिस ने इस मामले में दिलशाद, नौशाद और रिजवान के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
यह वीडियो दिल्ली में 10 नवंबर की शाम को लाल किले के पास हुए ब्लास्ट से जोड़कर शेयर किया जा रहा है, जिसमें करीब 13 लोगों की मौत हो गई. इस ब्लास्ट में फरीदाबाद के अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़े एक डॉक्टर मोहम्मद उमर नबी ने i-20 कार में विस्फोटक के साथ खुद को उड़ा लिया था.
वायरल वीडियो 27 सेकेंड का है, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी बरामद हुए समान के पास खड़े दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में मौजूद ऑडियो में कहा जा रहा है कि हथियारों, बारूद और बम का यह जखीरा बजरंग दल के एक कार्यकर्ता के घर से बरामद किया गया है.
वीडियो को X पर वायरल दावे के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “बजरंग दल के कार्यकर्ता रामू के घर से भारी मात्रा में बारूद, बम का ज़खीरा और इतना हथियार बरामद हुआ है. पूरा गाज़ियाबाद शहर खत्म करने के लिए काफी है”.

इसके अलावा यह वीडियो फेसबुक पर भी इसी दावे से शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता रामू के घर से बारूद और बम बरामद किए जाने के दावे की पड़ताल के दौरान, हमें वायरल एक्स पोस्ट के रिप्लाई सेक्शन में गाजियाबाद पुलिस द्वारा दिया गया जवाब मिला.

गाजियाबाद पुलिस ने अपने जवाब में लिखा था, “कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस उपरोक्त पोस्ट में “भारी मात्रा में बारूद, बम का ज़खीरा, हथियार इत्यादि की बरामदगी का पूर्णतया खण्डन करती है. कृपया इस प्रकार की असत्य एवं भ्रामक खबरें न फैलाएं तथा इनके प्रसार से पूर्णतया बचें. उपरोक्त सन्दर्भित प्रकरण वर्ष 2022 से सम्बन्धित है जिसमें त्यौहारों के दौरान अवैध पटाखों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के दौरान अवैध पटाखे बरामद किये गये थे. जिसमें विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त 1. दिलशाद 2. नौशाद 3. रिजवान के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोप- पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया था”.
इसके बाद ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने पर हमें 18 अक्टूबर 2022 को ईटीवी भारत की वेबसाइट पर प्रकाशित रिपोर्ट मिली. रिपोर्ट में मौजूद वीडियो में वायरल वीडियो वाले दृश्य भी मौजूद थे और साथ ही तत्कालीन सीओ रजनीश उपाध्याय का बयान भी मौजूद था.

रिपोर्ट में बताया गया था कि यह मामला गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र के निठोरा रोड का है. सीओ रजनीश उपाध्याय के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि एक घर में अवैध रूप से पटाखे बन रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की और अवैध रूप से तैयार किए गए अधबने पटाखे बरामद किए. इस दौरान पुलिस ने सभी उपकरणों के साथ अवैध पटाखे भी जब्त कर लिए थे और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया था.
इसी दौरान हमें गाजियाबाद पुलिस की तरफ से 18 अक्टूबर 2022 को किया गया X पोस्ट भी मिला. रिपोर्ट में मौजूद प्रेस रिलीज में भी बताया गया था कि ‘लोनी पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि निठोरा रोड दिलशाद के मकान में अवैध पटाखों का निर्माण किया जा रहा है. जिसके बाद थाना लोनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुए एक अभियुक्त रिजवान पुत्र इकबाल निवासी लोनी गाजियाबाद को भारी मात्रा मे अद्धनिर्मित और निर्मित विस्फोटक पटाखा सामग्री सहित 17 अक्टूबर 2022 को गिरफ्तार किया था. इसके अलावा उसके कुछ साथी दिलशाद, नौशाद, आकाश और गौरव फरार हो गए थे, जिनकी तलाश की जा रही है.’

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि गाजियाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता रामू के घर से बारूद और बम बरामद किए जाने का यह वायरल दावा भ्रामक है. तीन साल पुराना यह वीडियो अवैध पटाखा बनाने वालों पर की गई कार्रवाई का है.
Our Sources
Reply by Ghaziabad Police on X Post on 14th Nov 2025
Article Published by ETV Bharat on 18th October 2022
X Post by Ghaziabad Police on 18th October 2022
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z