सोशल मीडिया पर यह तस्वीर एक बार फिर से अजमेर का बताकर वायरल हो रही। गौरतलब है कि पीएम मोदी आज अजमेर में एक सभा को सम्बोधित करने वाले हैं। इसी के मद्देनजर सड़क पर ‘गो बैक मोदी’ लिखी इस तस्वीर को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि अजमेर में कुछ इस तरह से मोदी का विरोध हो रहा है। हमारी पड़ताल में यह साबित हो चुका है कि यह तस्वीर कोलकाता की है और करीब 3 साल पुरानी है।
Claim
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2022 को तमिलनाडु का दौरा किया, जहां उन्होंने कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी. इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए दावा किया जा रहा है कि तमिलनाडु में पीएम मोदी का जमकर विरोध हुआ. वायरल तस्वीर में एक सड़क पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘GO BACK MODI’ लिखा नजर आ रहा है. फोटो को तमिलनाडु का बताया गया है.

Fact
तस्वीर को खोजने पर हमें मयुख रंजन घोष नाम के पत्रकार का एक ट्वीट मिला, जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है. 11 जनवरी 2020 को किए गए इस ट्वीट में लिखा है कि यह तस्वीर कोलकाता की है. इसी से मिलती-जुलती कुछ तस्वीरें हमें जनवरी 2020 में प्रकाशित हुईं कुछ खबरों में भी मिलीं, जिनमें इसे कोलकाता का बताया गया है.
दरअसल, उस समय देश में नागरिकता कानून को लेकर चला विरोध प्रदर्शन जोरों पर था. इसी दौरान पीएम मोदी ने कोलकाता का दौरा किया. पीएम का विरोध करने के लिए कोलकाता में प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर ‘GO BACK MODI’ लिख दिया था.
यह तस्वीर पिछले साल भी तमिलनाडु का बताकर वायरल हुई थी. उस समय भी न्यूजचेकर ने इसका खंडन करते हुए खबर प्रकाशित किया था. इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो जाता है कि ये तस्वीर तमिलनाडु की नहीं बल्कि कोलकाता की है और लगभग डेढ़ साल पुरानी है.
Result: False Context/False
Update- इस लेख को नए क्लेम के साथ 31 मई 2023 को अपडेट किया गया है।
यदि आपको यह फैक्ट चेक पसंद आया है और आप इस तरह के और फैक्ट चेक पढ़ना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें।
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in