सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि आंध्र प्रदेश में समुद्र की तूफानी लहरों के बीच एक सोने का एक रथ मिला है. वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोगों को समुद्र की लहरों के बीच तैर रहे सुनहरे रंग के एक रथ को किनारे लाते देखा जा सकता है.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
ट्वीट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
वीडियो के कैप्शन में लोग लिख रहे हैं कि आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम में तूफान की वजह से समुद्र में एक सोने का रथ बहकर आ गया है. चक्रवाती तूफान ‘असानी’ की खबरों के बीच ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.
Fact Check/Verification
कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें वायरल वीडियो से सम्बंधित कई खबरें मिलीं. 12 मई 2022 को ‘द हिंदू’ में छपी एक खबर के अनुसार, श्रीकाकुलम के तट पर यह ‘गोल्डन रथ’ चक्रवाती तूफान ‘असानी’ के असर से तैरकर आ गया था. लेकिन खबर में यह भी लिखा है कि यह रथ सोने के रंग का है.
कई और खबरों में भी यही बातें लिखी गई हैं कि यह रथ सोने के रंग का है, ना कि सोने से बना हुआ है. श्रीकाकुलम के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह रथ लकड़ी का है, जिस पर गोल्ड का रंग चढ़ा है. साथ ही, अधिकारियों ने रथ पर लिखी भाषा से यह भी पता लगाया है कि रथ म्यांमार से बहकर भारतीय तट पर आया है.
जानकारी को स्पष्ट करने के लिए न्यूजचेकर ने श्रीकाकुलम के कलेक्टर श्रीकेश लथकार से बात की. लथकार का भी यही कहना था कि यह रथ गोल्डन रंग का है, लेकिन ‘सोने’ का नहीं है. लथकार ने हमें इस रथ की कुछ और तस्वीरें भी भेजी हैं, जिन्हें यहां देखा जा सकता है.

Conclusion
इस तरह यह साबित हो जाता है कि श्रीकाकुलम के तट पर सोने का रथ मिलने की बात गलत है. तट पर एक रथ जरूर मिला है, लेकिन वह सोने का नहीं बल्कि सोने के रंग का है.
Result: Misleading/Partly False
Our Sources
Report of “The Hindu”, published on May 12, 2022
Report of NDTV, published on May 11, 2022
Quote of Srikakulam DM Srikesh B Lathakar On May 13 2022
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: [email protected]