सोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री और जनसेना पार्टी के अध्यक्ष पवन कल्याण का एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि रमजान में पवन कल्याण इफ्तार पार्टी कर रहे हैं.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो करीब छह वर्ष पुराना है और 2019 में आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का है.
वायरल वीडियो करीब 1 मिनट 34 सेकेंड का है, जिसमें पवन कल्याण इस्लामी टोपी पहनकर बिरयानी का लुत्फ़ उठाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस दौरान वहां कई और मुस्लिम समुदाय के लोग दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो को वायरल दावे कैप्शन के साथ X पर शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा जा रहा है कि “सनातन धर्म के पालनहार पवन कल्याण टोपी में मुस्लिम भाईयों के रमजान में इफ्तार के व्यंजनों का लुत्फ़ उठा रहे हैं.

यह वीडियो इसी तरह के दावे से फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

Fact Check/Verification
पवन कल्याण द्वारा रमजान में इफ्तार पार्टी किए जाने के दावे से वायरल हो रहे इस वीडियो की जांच के लिए हमने संबंधित कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें GNN TV TELUGU के यूट्यूब अकाउंट से 25 मार्च 2019 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

यह वीडियो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था. करीब 3 मिनट के इस वीडियो में पवन कल्याण पहले एक बुजुर्ग महिला से कविता सुनते हुए दिखाई दे रहे हैं. उसके बाद वे मुस्लिम टोपी पहनकर बिरयानी खाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. हालांकि, वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन और डिस्क्रिप्शन में कोई ख़ास जानकारी नहीं दी गई थी.
ऊपर मिली जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च किया तो हमें हंस इंडिया की वेबसाइट पर 25 मार्च 2019 को प्रकाशित फोटो-रिपोर्ट मिली, जिसमें वायरल वीडियो से संबंधित कई तस्वीरें मौजूद थीं. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया था कि ये दृश्य गुंटूर में चुनाव प्रचार के दौरान के हैं.

इसी दौरान हमें पवन कल्याण की पार्टी जनसेना के फेसबुक अकाउंट से 25 मार्च 2019 को पोस्ट की गई कई तस्वीरें भी मिली. तस्वीरों के साथ मौजूद कैप्शन में बताया गया था कि आंध्रप्रदेश विधानसभा चुनाव 2019 में जनसेना के अध्यक्ष पवन कल्याण गुंटूर दौरे के दौरान गुंटूर ईस्ट विधानसभा से जनसेना प्रत्याशी शेख जिया उर रहमान के घर भी गए थे.

अपनी जांच में हमने साल 2019 में रमजान की तारीखों का भी पता लगाया तो पता चला कि उस साल 5 मई से लेकर 3 जून तक रमजान का त्योहार मनाया गया था.

Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वीडियो में रमजान में पवन कल्याण इफ्तार पार्टी करते नहीं दिख रहे हैं, बल्कि यह वीडियो करीब 6 वर्ष पुराना है और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान का है.
Our Sources
Video Uploaded by GNN TV TELUGU YT account
Article Published by Hans India on 25th March 2019
Facebook Post by Jansena on 25th March 2019
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z