Authors
Claim
मगरमच्छों का यह वीडियो गुजरात के वड़ोदरा का है.
Fact
नहीं, यह ऑस्ट्रेलिया के किम्बरली का वीडियो है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें करीब पांच मगरमच्छ एक नदी में तैरते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को गुजरात के वड़ोदरा में आई बाढ़ से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.
वायरल वीडियो 22 सेकेंड का है, जिसमें पानी में तैरते हुए कुछ मगरमच्छ दिखाई दे रहे हैं. वे अपने शिकार को खींचकर ले जाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को हिंदी आउटलेट नवभारत टाइम्स ने अपने X अकाउंट से वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा है, “गुजरात के वडोदरा में आई बाढ़ के पानी में एक साथ देख गए 5 मगरमच्छ”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल दावे की पड़ताल के लिए सबसे पहले वीडियो के कीफ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान हमें मगरमच्छ से जुड़ी जानकारियां, वीडियोज और तस्वीरें पोस्ट करने वाले इंस्टाग्राम हैंडल croc.qld पर अपलोड किया गया यह वीडियो मिला.
इंस्टाग्राम हैंडल croc.qld ने 22 अगस्त 2024 को यह वीडियो शेयर करते हुए इसे ऑस्ट्रेलिया के किम्बरली का बताया था और साथ ही वीडियो का क्रेडिट इंस्टाग्राम हैंडल @donnydrysdale को दिया गया था.
इसके बाद हमने इंस्टाग्राम हैंडल @donnydrysdale को खंगाला तो पाया कि उनका असल नाम डॉनी इम्बरलॉन्ग है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी यह वीडियो 7 अगस्त को शेयर किया था और इसमें उन्होंने किम्बरली और ऑस्ट्रेलिया जैसे हैशटैग यूज किए थे. इतना ही नहीं, उन्होंने कमेंट सेक्शन में बताया था कि मगरमच्छ का शिकार बछड़ा था.
इसके अलावा, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से इस तरह के दृश्यों वाले कई अन्य वीडियो भी शेयर किए थे, जिसमें किम्बरली और ऑस्ट्रेलिया जैसे हैशटैग यूज किए गए थे.
इतना ही नहीं, डॉनी इम्बरलॉन्ग ने अपने फेसबुक अकाउंट से इस भी वीडियो को शेयर किया, जिसमें उसी तरह के हैशटैग यूज किए गए थे, जो इंस्टाग्राम वीडियो में मौजूद थे. जिससे यह प्रतीत होता है कि वायरल वीडियो ऑस्ट्रेलिया के किम्बरली का है. गौरतलब है कि किम्बरली पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया का एक क्षेत्र है, जो अपने पठार और वन्यजीवों के लिए मशहूर है. इतना ही नहीं यह दो तरह के मगरमच्छों, साफ़ पानी वाले मगरमच्छ और खारे पानी वाले मगरमच्छ के लिए भी प्रसिद्ध है.
हमने अपनी जांच में वीडियो शूट करने वाले डॉनी इम्बरलॉन्ग से भी संपर्क किया है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से गुजरात के अधिकांश जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. 20 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक हुई बारिश की वजह से गुजरात के कई हिस्सों में बाढ़ आ गई. बाढ़ की वजह से अबतक गुजरात में करीब 50 लोगों की मौत हो चुकी है.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो गुजरात के वड़ोदरा में आई बाढ़ का नहीं, बल्कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के किम्बरली का है.
Result: False
Our Sources
Video by Instagram handle croc.qld
Video by Instagram handle donnydrysdale
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z