Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कांवड़ियों से पंगा लेना दूध वाले को पड़ा भारी, नाराज कांवड़ियों ने गाड़ी का पूरा दूध सड़क पर बहा दिया।
नहीं, यह वीडियो कांवड़ यात्रा से जुड़े किसी विवाद से संबंधित नहीं है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा दूध के कंटेनरों को सड़क पर पानी की तरह बहाए जाने का वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। दावा किया गया है कि दूध वाले को कांवड़ियों से पंगा लेना पड़ा,भारी, कांवड़ियों ने गुस्से में आकर दूध वाले की गाड़ी का सारा दूध सड़क पर गिरा दिया। इस वीडियो में कुछ लोग एक कार को पीछे जाने के लिए भी इशारा कर रहे हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर हरिद्वार और राजस्थान के अलवर का बताया जा रहा है। पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है। ऐसे अन्य दावों को यहां और यहां देखा जा सकता है।


‘दूध वाले को कांवड़ियों से पंगा लेना पड़ा भारी’, दावे के साथ शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया। इस दौरान हमें अहमदाबाद मिरर की वेबसाइट पर 17 जुलाई को प्रकाशित एक खबर मिली। इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो के दृश्य मौजूद हैं। रिपोर्ट में बताया गया है कि पशुपालकों ने दूध की खरीद कीमतों को बढ़ाने की मांग को लेकर साबरकांठा और अरावली जिलों में प्रदर्शन किया।
बतौर रिपोर्ट, यह प्रदर्शन साबर डेरी के खिलाफ किया जा रहा था। इस दौरान पुलिस से उनकी झड़प भी हो गई। इस प्रदर्शन के दौरान पशुपालकों ने सैकड़ों लीटर दूध को सड़क पर गिरा दिया था। झड़प के दौरान एक किसान की मौत भी हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 1000 से अधिक अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें 22 जुलाई को प्रकाशित ABP न्यूज की वेबसाइट पर भी वायरल वीडियो से संबंधित रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो मौजूद है। रिपोर्ट में बताया गया है कि सड़कों पर दूध बहाते लोगों का यह वीडियो गुजरात का है, जहां दूध का उचित मूल्य न मिलने पर पशुपालकों ने प्रदर्शन किया था।
पढ़ें- सहारनपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए हादसे का पुराना वीडियो हालिया बताकर वायरल

इसके अलावा, टीवी9 गुजराती के एक्स हैंडल पर 18 जुलाई को पोस्ट की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में भी बताया गया है कि सड़कों पर दूध बहाने की यह घटना गुजरात की है।
पड़ताल के दौरान पंजाब केसरी यूपी और साक्षी टीवी के यूट्यूब चैनल पर भी इस वीडियो को गुजरात का बताया गया है।
इस तरह हमारी जांच में यह स्पष्ट हो गया कि अलवर या हरिद्वार में ‘दूध वाले को कांवड़ियों से पंगा लेना पड़ा भारी’ दावे के साथ वायरल हो रहा यह वीडियो गुजरात का है। यह वीडियो कांवड़ यात्रा से संबंधित नहीं है।
Sources
TV9 Gujarati X Post
Report- ABP News
Report- Ahmedabad Mirror
Punjab Kesari YT video
JP Tripathi
July 26, 2025
Salman
July 23, 2025
Salman
July 17, 2025