Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
कल सहारनपुर में वाहिद नाम के एक व्यक्ति ने कांवड़ियों से भरे ट्रक के नीचे कूदकर जान दे दी.
यह दावा भ्रामक है. यह वीडियो सहारनपुर का तो है, लेकिन हालिया नहीं, बल्कि 2017 का है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में वाहिद नाम के एक मुस्लिम युवक ने कांवड़ यात्रा को बदनाम करने के इरादे से कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर जान दे दी.
इस दिल दहला देने वाला वीडियो में कांवड़ियों से भरे ट्रक के नीचे एक युवक अचानक कूदता है और ट्रक उसके ऊपर से गुज़र जाता है. वीडियो को सहारनपुर की हालिया घटना का बताकर शेयर किया जा रहा है.
आगे कहा गया है कि घटना के बाद इलाके में दंगे जैसी स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस के हाथ यह वीडियो लगने के बाद सच्चाई सामने आ गई. साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह कांवड़ यात्रा के ख़िलाफ़ मुस्लिमों की साज़िश थी.
हालांकि, वायरल दावा भ्रामक है. यह वीडियो सहारनपुर का तो है, लेकिन हालिया नहीं, बल्कि 2017 का है.
पढ़ें- डांस का यह वीडियो बरेली में कांवड़ यात्रा पर कविता सुनाने वाले शिक्षक रजनीश गंगवार का नहीं है
एक्स पर एक यूज़र ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “कल सहारनपुर के देवबंद में “वाहिद” नामक शख्स की, कांवड़ के ट्रक के नीचे आकर मौत हो गई…दंगा शुरु ही हुआ था, कि पुलिस के हाथ एक विडियो लगा…ये विडियो कांवड़ यात्रा की विडियो बनाते हुए एक लड़के के कैमरे में कैद हो गई.” पोस्ट का आर्काइव वर्ज़न यहां देखें.

यह वीडियो फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ शेयर किया गया है. पोस्ट्स के आर्काइव यहां, यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.
वायरल दावे का सच जानने के लिए हमने संबंधित कीवर्ड्स को गूगल सर्च किया. इस दौरान यह वीडियो 18 जुलाई 2017 को प्रकाशित अमर उजाला की एक रिपोर्ट में मिला, जिसका शीर्षक था: ‘कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे कूदकर दे दी जान.’
अमर उजाला की एक अन्य रिपोर्ट में बताया गया है कि सहारनपुर के देवबंद में एक मुस्लिम युवक ने कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर जान दे दी। शुरुआत में लोग इसे एक हादसा मान रहे थे, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद मामला स्पष्ट हो गया.
रिपोर्ट में लिखा है कि पुलिस ने जांच के बाद स्पष्ट किया कि यह एक हादसा नहीं था, बल्कि युवक ने जानबूझकर ट्रक के नीचे कूदकर आत्महत्या की थी.
हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सहारनपुर के देवबंद में कांवड़ियों की गाड़ी के नीचे कूदकर जान देने वाले व्यक्ति का नाम वाहिद था. वह देवबंद के मोहल्ला लहसवाड़ा का निवासी था. इस घटना को किसी ने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जिससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ने से बच गया. मृतक के परिजनों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई कराए बिना अंतिम संस्कार करने की बात कही थी.
स्थानीय पुलिस ट्रक और कांवड़ियों को चौकी ले गई थी, हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. इस घटना पर स्क्रॉल, स्कूपव्हूप न्यूज़, न्यूज़18 और जागरण समेत कई मीडिया आउटलेट्स ने रिपोर्ट प्रकाशित की थी.
स्कूपव्हूप न्यूज़ ने देवबंद के तत्कालीन थाना प्रभारी (एसएचओ) पंकज कुमार त्यागी से बात की थी, जिसमें उन्होंने बताया था, “यह आत्महत्या का मामला है. इसमें कोई सांप्रदायिक पहलू नहीं है.” वाहिद की माँ ने पुलिस को लिखित में बयान दिया था कि वह इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं कराना चाहतीं. इसके अलावा, कई रिपोर्ट्स में उसके मानसिक रूप से परेशान होने की की बता कही गई है.
जांच के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित सहारनपुर पुलिस का 2022 का एक एक्स पोस्ट भी मिला, जिसमें वायरल दावे को असत्य और भ्रामक बताया गया था. उस समय भी यह वीडियो वायरल हुआ था. सहारनपुर पुलिस ने अपने पोस्ट में कहा था कि यह घटना वर्ष 2017 की है और इस पर नियमानुसार कार्रवाई की जा चुकी है. पुलिस ने लोगों से अपील की थी कि वे इस पुराने वीडियो को वर्तमान घटना बताकर शेयर करने से बचें और किसी भी जानकारी को सत्यापित किए बिना आगे न बढ़ाएं.
यह स्पष्ट है कि सहारनपुर में कांवड़ियों के ट्रक के नीचे कूदकर एक व्यक्ति द्वारा आत्महत्या करने का 2017 का वीडियो, हालिया घटना का बताया जा रहा है.
Sources
Amar Ujala video, July 18, 2017
Amar Ujala report, July 18, 2017
Live Hindustan report, July 18, 2017
Scroll report, July 18, 2017
ScoopWhoop News, July 19, 2017
News 18 report, July 18, 2017
Saharanpur Police X-Post, July 20, 2022
Runjay Kumar
November 29, 2025
Runjay Kumar
November 28, 2025
Runjay Kumar
November 27, 2025