सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और रश्मिका मंदाना की शादी की बताकर एक तस्वीर वायरल हो रही है। हालांकि जांच में हमने पाया कि वायरल तस्वीर AI जनरेटेड है।
12 अप्रैल 2025 को की गई फेसबुक पोस्ट (आर्काइव) में क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और अभिनेत्री रश्मिका मंदाना की एक तस्वीर शेयर की गई है। इस तस्वीर में दोनों फूल मालाएँ पहने किसी स्टेडियम में खड़े नजर आ रहे हैं। तस्वीर में हार्दिक पांड्या तिलक और रश्मिका मंदाना सिंदूर लगाए दिख रहे हैं। पोस्ट की गई तस्वीर पर और उसके कैप्शन में लिखा है, “हार्दिक पांड्या और रश्मिका मंडाना ने शादी कर लिया है बधाई नहीं दोगे।” हार्दिक पांड्या और रश्मिका मंदाना की शादी के दावे से किये गए ऐसे अन्य पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: रीवा में पुजारी की पिटाई का पांच साल पुराना वीडियो फर्जी सांप्रदायिक दावे से वायरल
Fact Check/Verification
दावे की पड़ताल के लिए हमने हार्दिक पांड्या और रश्मिका मंदाना के सोशल मीडिया हैंडल्स को खंगाला। इस दौरान हमें वायरल दावे की पुष्टि करती कोई जानकारी नहीं मिली। हमने ‘हार्दिक पांड्या और रश्मिका मंदाना की शादी’ की-वर्ड्स को गूगल सर्च किया। इस दौरान भी हमें इससे संबंधित कोई न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली।
अगर मशहूर क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और फिल्म अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने वायरल तस्वीर में नजर आ रहे स्टेडियम जैसे किसी स्थान पर शादी करने के बाद सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज कराई होती तो वह ख़बरों में जरूर होती।
वायरल तस्वीर को गौर से देखने पर हमें हार्दिक पांड्या और रश्मिका मंदाना के चेहरे पर अत्यधिक चमक नजर आती है। साथ ही इसमें नजर आ रही फूल मालाएँ भी अलग से जोड़ी हुई प्रतीत होती हैं। इन कारणों से हमें वायरल तस्वीर के AI जनरेटेड होने का शक हुआ।

अब हमने वायरल तस्वीर को विभिन्न AI डिटेक्शन टूल्स पर चेक किया। जांच में पता चला कि वायरल हो रही यह तस्वीर AI जनरेटेड है।
हाइव मॉडरेशन टूल ने इस तस्वीर को 95.8 फीसदी तक AI जनरेटेड बताया है।

साइटइंजन नामक टूल ने इस तस्वीर के AI जनरेटेड होने की 99% संभावना जताई है।

IsItAI ने इस तस्वीर को 99% और undetectable.ai ने इसे 100% AI जनरेटेड बताया है।


Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि हार्दिक पांड्या और रश्मिका मंदाना की शादी के दावे से वायरल हो रही तस्वीर AI जनरेटेड है।
Sources
Hive Moderation Website
Sightengine Website
WasItAI Website
undetectable.ai ai-image-detector