Authors
Claim
हरिद्वार में भिक्षा मांगने वाले जावेद हुसैन ने हिंदुओं को कहे अपशब्द.
Fact
वीडियो में अपशब्द कह रहा शख्स मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति खुद को जावेद हुसैन बताते हुए हिंदुओं और ब्राम्हणों के खिलाफ़ आपत्तिजनक व विवादित टिप्पणी करता नज़र आ रहा है. वीडियो को इस दावे से शेयर किया गया है कि “हरिद्वार में भिक्षा मांगने वाले जावेद हुसैन ने हिंदुओं को गाली दी”.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी करता शख्स मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है.
(नोट: वीडियो में आपत्तिजनक शब्द होने की वजह से हम उनके बारें में यहां विस्तार से नहीं लिख रहे हैं.)
पत्रकार अनुपम मिश्रा ने अपने वेरिफाईड X अकाउंट से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, “बाबा जावेद हुसैन हरिद्वार में भिक्षा मांग रहे हैं और हिंदुओं को भी गाली दे रहे हैं । बता रहे हैं कि ये सारे तीर्थ/नदियों पर मुसलमानों का हक़ है क्योंकि ये अल्लाह और उनके रसूल ने बनायी हैं”.
इसके अलावा यह वीडियो की अन्य वेरिफाईड X अकाउंट से भी शेयर किया गया है, जिसे आप यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.
वायरल वीडियो से जुड़े फ़ेसबुक पोस्ट देखने के लिए यहां, यहां और यहां क्लिक करें.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें रॉयल बुलेटिन नाम के लोकल न्यूज़ पोर्टल पर 25 अक्टूबर 2023 को प्रकाशित रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में वायरल वीडियो में दिख रहे दृश्य फ़ीचर इमेज के रूप में मौजूद थे.
न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार, हरिद्वार पुलिस ने हर की पैड़ी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले उस शख्स को गिरफ़्तार कर लिया. पुलिसिया पूछताछ में उसने बताया कि उसका नाम दिलीप बघेल है और उसे किसी यूट्यूबर ने नशीला पदार्थ खिलाकर जानबूझ कर यह वीडियो बनाया है. रिपोर्ट में हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद डोबाल का बयान भी मौजूद था.
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद डोबाल के अनुसार, वीडियो में आपत्तिजनक बातें कर रहा व्यक्ति उत्तर प्रदेश के आगरा का रहने वाला दिलीप बघेल है और वह साधु के वेश में हर की पैड़ी में था. इसी दौरान किसी व्यक्ति ने जानबूझ कर नशीला पदार्थ खिलाकर उससे यह बातें कहलवाई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस वीडियो बनाने वाले शख्स की तलाश कर रही है.
जांच में हमें उत्तराखंड पुलिस के आधिकारिक X अकाउंट से 25 अक्टूबर 2023 को शेयर किया गया वीडियो मिला. इस वीडियो में वही शख्स मौजूद था. वीडियो में उक्त शख्स यह कबूलता हुआ नज़र आ रहा है कि “मेरा नाम दिलीप बघेल है, मेरे पिता का नाम भगवती प्रसाद बघेल है और मैं ग्राम-धमौटा, पोस्ट-उम्रोल, जिला-आगरा का रहने वाला हूं. रात्रि के क़रीब 9:30 बजे मुझे एक व्यक्ति गंगा घाट पर मिला था. उसने मुझे कुछ खिला पिलाकर मुझसे बातें कहलवाई”.
इसके अलावा यह वीडियो हमें हरिद्वार पुलिस के आधिकारिक X अकाउंट से 24 अक्टूबर 2023 को शेयर किया हुआ भी मिला.
जांच में हमें इससे जुड़ी FIR उत्तराखंड पुलिस की वेबसाइट पर भी मिली, जो 25 अक्टूबर 2023 को दर्ज की गई थी.
इसके अलावा हमें समाचार वेबसाइट ईटीवी भारत पर प्रकाशित रिपोर्ट में हरिद्वार के एसएसपी प्रमेंद डोबाल का इस संबंध में दिया गया बयान भी मिला. जिसमें वे कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि “वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस स्टेशन में धारा 505 के तहत मामला दर्ज किया गया था. जो व्यक्ति इस वीडियो में बोल रहा था, उसने पुलिस की पूछताछ में अपना नाम दिलीप बघेल बताया. उसने यह भी बताया कि एक-दो लोगों ने उसे नशा देकर यह वीडियो बनाया. पुलिस वीडियो बनाने वाले की भी तलाश कर रही है”.
हमने अपनी जांच को पुख्ता बनाने के लिए हरिद्वार पुलिस से भी संपर्क किया है, उनका जवाब आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट होता है कि वायरल वीडियो में हिंदुओं के ख़िलाफ़ अपशब्द कह रहा शख्स मुस्लिम नहीं, बल्कि हिंदू है.
Result: False
Our Sources
Article Published By Royal Bulletin On 25th October 2023
ETV Bharat Article Published On 25th October 2023
Post By Uttarakhand Police X Account On 25th October 2023
Post By Haridwar Police X Account On 24th October 2023
Uttarakhand Police FIR Registered On 25th October 2023
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z