मंगलवार, नवम्बर 19, 2024
मंगलवार, नवम्बर 19, 2024

HomeFact Checkफैक्ट चेक: क्या कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में नॉन...

फैक्ट चेक: क्या कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में नॉन स्टॉप विकास की बात को किया स्वीकार? अधूरा है वायरल वीडियो

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Claim
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने इंटरव्यू में स्वीकारी हरियाणा में नॉनस्टॉप विकास की बात.

Fact
नहीं, वायरल वीडियो क्लिप्ड है.

भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा यूनिट के X अकाउंट ने कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा के एक इंटरव्यू का वीडियो इस दावे से शेयर किया है कि उन्होंने इंटरव्यू में हरियाणा में नॉनस्टॉप विकास की बात स्वीकारी है.

हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है, पूरे वीडियो में उन्होंने नॉनस्टॉप विकास की बात नहीं, बल्कि हरियाणा सरकार के कामकाज और कानून के मुद्दे पर हमला बोला था.

गौरतलब है कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. प्रदेश में वोटिंग 1 अक्टूबर को होगी. हालांकि, भाजपा समेत कई पार्टियों ने धार्मिक कार्यक्रम का हवाला देकर तारीख बदलने की भी मांग की है. लेकिन इसपर कोई फैसला अभी तक तय नहीं हुआ है. इस चुनाव में हरियाणा विधानसभा की सभी 90 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इस चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. इसके अलावा जजपा और इनेलो जैसी पार्टियां भी चुनाव में जोर लगा रही हैं.

वायरल वीडियो करीब 1 मिनट का है. जिसमें पत्रकार अजीत अंजुम इंटरव्यू के दौरान भाजपा की तरफ से हरियाणा में हुए विकास को लेकर जारी किए गए विज्ञापनों को दिखाते हुए कहते हैं कि इससे लगता है कि हरियाणा में बहुत अच्छा काम हो रहा है, लेकिन आप सिर्फ खामी निकाल रहे हैं. इसपर दीपेंद्र हुड्डा कहते हैं कि मैं भी ‘पार्शियली’ (थोड़ा बहुत सहमत) हूं.

वीडियो को हरियाणा भाजपा के X अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा गया है, “लौट के बुद्धु घर को आए दीपेंद्र हुड्डा ने भी मान लिया है कि भाजपा सरकार में हरियाणा नॉनस्टॉप विकास कर रहा है. दीपेंद्र हुड्डा जी ये बात अपने पिता जी और पूरी कांग्रेस पार्टी को भी समझा दीजिए. सिर्फ आप ही नहीं बल्कि पूरे हरियाणा की जनता भी हरियाणा के इस विकास के दौर को देख रही है, इसीलिए तो 1 अक्टूबर को जनता तीसरी बार कमल का फूल खिलाने जा रही है”. 


Courtesy: X/BJP4Haryana

Fact Check/Verification

वायरल एक्स पोस्ट को खंगालने पर हमें रिप्लाई सेक्शन में हरियाणा कांग्रेस की तरफ से किया गया ट्वीट मिला. वायरल पोस्ट को रिपोस्ट करते हरियाणा कांग्रेस ने 1 मिनट 17 सेकेंड का एक वीडियो शेयर किया था, जो वायरल वीडियो के आगे वाला हिस्सा था.

Courtesy: X/incharyana

1 मिनट 17 सेकेंड के इस वीडियो को देखने पर हमने पाया कि अजीत अंजुम द्वारा विज्ञापन दिखाए जाने के बाद सांसद दीपेंद्र हुड्डा यह कहते हैं कि “ये सारे जो विज्ञापन दिखाए. मैं भी थोड़ा सहमत हूं. नॉनस्टॉप हरियाणा, ये अच्छा नारा है. इस नारे के साथ भाजपा चुनाव में उतर रही है”. 

इसके बाद दीपेंद्र हुड्डा कहते हैं, “ नॉन स्टॉप..हरियाणा बेरोजगारी में नॉन स्टॉप, नॉन स्टॉप.. हरियाणा क्राइम में नॉन स्टॉप, नॉन स्टॉप.. नशे में नॉन स्टॉप, नॉन स्टॉप.. किसान के उत्पीड़न में नॉन स्टॉप, नॉन स्टॉप.. गरीब के उत्पीड़न में नॉन स्टॉप, हरियाणा के युवाओं के विदेश के पलायन में नॉन स्टॉप, लाठीचार्ज में नॉन स्टॉप, नॉन स्टॉप धरने प्रदर्शन चले, ये नॉन स्टॉप है. साथ ही दीपेंद्र हुड्डा यह भी कहते हैं कि “बीते 10 साल में हरियाणा में भाजपा का अहंकार नॉन स्टॉप रहा है. 10 साल के बाद सर्वे के आधार पर इन्होने मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री सब बदला लेकिन घमंड नहीं बदला”. 

खोजने पर हमें इस पूरे इंटरव्यू का वीडियो अजीत अंजुम के चैनल से 25 अगस्त 2024 को अपलोड किया गया मिला. करीब 1 घंटे 37 मिनट लंबे इस वीडियो में हमें 18 मिनट से वह हिस्सा मिला, जिसमें दीपेंद्र हुड्डा “नॉन स्टॉप” शब्द का इस्तेमाल करते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं. हालांकि, इस दौरान हमने इंटरव्यू के शेष हिस्सों को भी सुना, लेकिन इसमें कहीं भी वह हरियाणा में विकास को लेकर भाजपा की पीठ थपथपाते नजर नहीं आ रहे हैं.

इसके अलावा, हमें दीपेंद्र हुड्डा के आधिकारिक X अकाउंट से ट्वीट किया गया “नॉनस्टॉप” हिस्से वाला वीडियो भी मिला. वीडियो ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है, “भाजपा के स्लोगन “नॉन स्टॉप हरियाणा” का सही अर्थ”.

Courtesy: X/DeependerSHooda

इसके बाद हमने शो के प्रोड्यूसर उपेंद्र से भी संपर्क किया. उन्होंने भी साफ़ किया कि वायरल वीडियो क्लिप्ड है, असल वीडियो में उन्होंने “नॉन स्टॉप” शब्द का ज़िक्र करते हुए हरियाणा की भाजपा सरकार पर निशाना साधा था. पाठकों की जानकारी के लिए बता दूं कि चुनाव में हरियाणा भाजपा ने ‘नॉन स्टॉप हरियाणा’ कैम्पेन शुरू किया है.

Conclusion

हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ़ है कि हरियाणा भाजपा द्वारा कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के इंटरव्यू का अधूरा वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया गया है.

Result: Missing Context

Our Sources
Tweet by Haryana Congress on 26th Aug 2024
Video by Ajit Anjum Youtube Channel on 25th Aug 2024
Tweet by Deependra Singh Hooda on 27th Aug 2024
Telephonic Conversation with Show Producer Upendra

किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in

फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z

Authors

Since 2011, JP has been a media professional working as a reporter, editor, researcher and mass presenter. His mission to save society from the ill effects of disinformation led him to become a fact-checker. He has an MA in Political Science and Mass Communication.

Most Popular