Authors
पिपली में आयोजित हुई किसान रैली को प्रदेश भर में रोका गया था। यह रैली केंद्र सरकार के तीन अध्यादेश के खिलाफ आयोजित की गई थी। ट्विटर पर कुछ तस्वीरें बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। दावा किया जा रहा है कि क्या आपने आज न्यूज़ चैनल पर इसे देखा? आप जानते हैं ये कौन है? नहीं?? क्या आप जानते हैं कि दिल्ली के बॉर्डर पर इनको रोका गया? यह हैं हमारे अन्नदाता। अन्नदाता किसान जो दिल्ली के बॉर्डर पर रोक दिए गए। इनके लिए संवेदना है तो सोशल मीडिया पर फैला दीजिए।
वायरल पोस्ट के आर्काइव वर्ज़न को यहां देखा जा सकता है।
नीचे देखा जा सकता है कि कुछ आधिकारिक हैंडल्स ने भी ट्विटर पर इस ट्वीट को शेयर किया है।
फेसबुक पर भी इस दावे को अलग-अलग यूज़र्स द्वारा शेयर किया जा रहा है।
Fact Check/Verification
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों की सत्यता जानने के लिए हमने एक-एक तस्वीर की पड़ताल को शुरु किया।
पहली तस्वीर
नीचे देखा जा सकता है कि Bing.com की मदद से सर्च करने पर हमें वायरल तस्वीर से संबंधित कई परिणाम मिले।
पड़ताल के दौरान हमें Daily Mail द्वारा प्रकाशित की गई एक मीडिया रिपोर्ट और एक YouTube वीडियो भी मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक यह वीडियो 28 अक्टूबर, 2012 को अपलोड की गई थी। तस्वीर में नज़र आ रही लड़की का नाम माईकेला गोत्ज़े है। वायरल तस्वीर में नज़र आ रही बच्ची इंजेक्शन लगवाने के डर से रो रही है।
दूसरी तस्वीर और चौथी तस्वीर
Google Reverse Image Search की मदद से हमें गांव कनेक्शन द्वारा प्रकाशित की गई रिपोर्ट मिली। यहाँ 10 सितंबर, 2020 को हरियाणा के पिपली में हिंसा के बारे में बताया गया है। इस लेख में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया है।
तीसरी तस्वीर
Bing.com की मदद से सर्च करने पर हमें 4 सितंबर, 2017 को पत्रिका द्वारा प्रकाशित की गई एक रिपोर्ट मिली।
रिपोर्ट के मुताबिक वायरल तस्वीर राजस्थान में किसानों द्वारा सरकार के खिलाफ निकाली गई शव यात्रा की है। इस प्रदर्शन में सैकड़ों महिलाएं भी शामिल थीं। इस प्रदर्शन के चलते सड़कों पर चार घंटे तक जाम लग गया था।
Conclusion
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही तस्वीरों का बारीकी से अध्ययन करने पर हमने पाया कि 2017 में हुई किसान रैली की तस्वीर को अभी का बताकर शेयर किया गया है। पड़ताल में हमने पाया कि वायरल तस्वीर में रो रही बच्ची की यह तस्वीर साल 2012 की है। जबकि अन्य दो तस्वीरें हाल ही में हुई किसान रैली की हैं।
Result: Misleading
Our Sources
YouTube https://www.youtube.com/watch?v=MZIBz-9J1o4&feature=youtu.be
Patrika https://www.patrika.com/sikar-news/kisan-rally-in-sikar-1-1779828/
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in