Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हरियाणा में मुस्लिम वेटर की अभद्रता का विरोध करने पर मुस्लिमों ने हिंदू महिला के परिवार की पिटाई की। वायरल वीडियो में सीसीटीव फुटेज में कैद हुआ दृश्य नज़र आ रहा है, जिसमें कुछ लोग आपस में मारपीट करते नज़र आ रहे हैं।
एक फेसबुक यूजर ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “वीडियो हरियाणा का है मुस्लिम ढाबे में हिंदू महिला को देख कर मुस्लिम वेटर ने महिला पर अश्लील कमेंट किया महिला के विरोध करने पर उसके पति को पूरे मुस्लिम स्टाफ के लड़को ने मिल कर बहुत मारा ।।किसी मुस्लिम के ढाबे में फैमिली सहित जाने से बचे धन्यवाद।”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
एक अन्य फेसबुक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “फेसबुक ने यह वीडियो डिलीट कर दिया है, इसे खूब वायरल कर हिन्दू परिवारों को जगाने में सहायता करें। यह वीडियो हरियाणा का है। मुस्लिम ढ़ाबे में हिंदू महिला को देख कर मलेच्छ वेटर ने महिला पर अश्लील कमेंट किया, महिला के विरोध करने पर उसके पति को पूरे मलेच्छ स्टाफ के लड़को ने मिल कर बहुत मारा। और जाओ मलेच्चों के ढ़ाबे, होटल, रेस्ट्रो, दुकान आदि में ऐसी तैसी करवाने, अपनी महिलाओं की बेइज्जती करवाने।”
(उपरोक्त फेसबुक पोस्ट के कैप्शन को अक्षरश: लिखा गया है।)
हरियाणा में मुस्लिम वेटर की अभद्रता का विरोध करने पर मुस्लिमों ने हिंदू महिला के परिवार की पिटाई की, दावे के साथ वायरल वीडियोका सच जानने के लिए हमने वीडियो को ध्यान से देखा। वीडियो में दाईं ओर ऊपर की तरफ ‘जनता Breaking News’ का लोगो लगा है। हमने ‘Janta Breaking News’ कीवर्ड को फेसबुक पर सर्च करना शुरू किया। इस दौरान हमें Janta Breaking News नामक फेसबुक पेज द्वारा 20 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। वीडियो में लिखे कैप्शन के मुताबिक, ’मन्नत स्टार ढाबा पर ग्राहकों से मारपीट, महिला के साथ वेटर ने की थी छेड़छाड़ फिर शुरू हुआ विवाद, देखें कैमरे में कैद तस्वीरें।’ यह वही वीडियो है जो अभी सोशल मीडिया पर वायरल वायरल हो रहा है।करीब 8 मिनट के इस वीडियो में ढाबे पर ग्राहकों के बीच हुई मारपीट में कहीं भी सांप्रदायिक एंगल का जिक्र नहीं किया गया है।
पड़ताल के दौरान हमने ‘ हरियाणा मन्नत ढाबा मारपीट’ कीवर्ड को गूगल पर खोजा। इस दौरान हमें ETV Haryana द्वारा 19 फरवरी, 2022 को प्रकाशित एक रिपोर्ट प्राप्त हुई। रिपोर्ट के मुताबिक, हरियाणा के कुरुक्षेत्र स्थित ‘मन्नत स्टार’ ढाबे पर 13 फरवरी 2022 की रात को दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। ढाबे पर खाना खाने आए एक परिवार के लोगों के साथ वहां के कर्मचारियों ने मारपीट की थी। इस मामले की शुरुआत तब हुई जब ढाबे पर खाना खा रहे एक परिवार की महिला के साथ ढाबे के कर्मचारियों ने बदतमीजी की थी। इसकी शिकायत जब परिवार के एक युवक ने ढाबे के रिसेप्शन पर बैठे कर्मचारी से की तो उसने उस युवक को बदतमीजी से जवाब दिया, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में तीन लोग घायल हो गए।
Newschecker ने नीलोखेड़ी के बुटाना थाने के एसएचओ (पुलिस निरीक्षक) कंवर सिंह से बातचीत की। उन्होंने हमें बताया, “इस घटना में सांप्रदायिक एंगल दिया जाना एकदम गलत है। घटना में शामिल दोनों पक्ष हिंदू धर्म के हैं। इस मामले को लेकर दोनों तरफ से एफआईआर की गई है और पुलिस ने अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।”
इस तरह हमारी पड़ताल में यह स्पष्ट है कि हरियाणा में मुस्लिम वेटर की अभद्रता का विरोध करने पर मुस्लिमों ने हिंदू महिला के परिवार की पिटाई की, दावे के साथ वायरल वीडियो में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। दोनों पक्ष एक ही धर्म से संबंध रखते हैं।
Janta Breaking News Facebook Page
Quote from SHO Butana Thana Kanwar Singh
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
May 19, 2025
Komal Singh
April 24, 2025
Runjay Kumar
January 17, 2025