Authors
Claim
बांग्लादेश में चरमपंथियों ने हिन्दू क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग लगा दी है।
Fact
यह दावा फ़र्ज़ी है। यह वीडियो बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान और अवामी समर्थक सांसद मशरफे बिन मुर्तजा के घर में लगी आग का है।
बांग्लादेश में स्वतंत्रता सेनानियों के वंशजों के 30 प्रतिशत आरक्षण को खत्म करने की मांग के लिए, कुछ हफ्ते पहले शुरू हुए छात्रों के प्रदर्शन से इस तरह के हालात बन गए कि बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। पूरे बांग्लादेश में अशांति और हिंसा का माहौल है, जिसमें सैंकड़ों लोगों की जानें जा चुकी हैं।
हिंसा के बीच सोशल मीडिया पर यह दावा वायरल हो रहा है कि बांग्लादेश में चरमपंथियों ने बांग्लादेशी क्रिकेटर लिटन कुमार दास के घर में आग लगा दी है। दावा किया जा रहा है कि चरमपंथियों ने क्रिकेटर लिटन दास के घर में आग इसलिए लगाई, क्योंकि वे हिंदू हैं। ऐसे एक्स पोस्ट का आर्काइव यहाँ और यहाँ देखें।
Fact Check/Verification
दावे की जांच के लिए पोस्ट में दिख रही तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च करने पर पता चलता है कि तस्वीर लिटन दास के घर की नहीं, बल्कि बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान और अवामी समर्थक सांसद मशरफे बिन मुर्तजा की है। इस घटना पर प्रकाशित रिपोर्ट्स यहां देखें- प्रोथोम अलो , ढाका ट्रिब्यून और यूएनबी। रिपोर्ट से पता चलता है कि मशरफे के नरेल हाउस में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी थी।
रिवर्स इमेज सर्च में मिली यूएनबी की ‘मशरफे के नरेल हाउस में आग’ शीर्षक वाली रिपोर्ट की तस्वीर का मिलान वायरल पोस्ट में नजर आ रहे घर से करने पर पता चलता है कि, वे दोनों तस्वीरें समान हैं।
जांच में आगे कई कीवर्ड सर्च करने पर लिटन दास के घर में आग लगाए जाने की कोई जानकारी नहीं मिलती है।
विभिन्न रिपोर्ट्स के अनुसार, देश भर में अवामी लीग के विभिन्न पार्टी कार्यालयों में तोड़फोड़ की गई और आग लगा दी गई। इसके साथ ही मशरफे बिन मुर्तजा के घर और शाकिब के पार्टी कार्यालय में आग लगा दी गई। अवामी समर्थक नेताओं के घरों पर भी हमला किया गया और तोड़फोड़ की गई। यहां रिपोर्ट देखें – काले कांथा , नयादिगंता और युगांतर। नाया दिगंता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश भर में 32 लोग मारे गए और 817 घायल हुए। हालाँकि, किसी भी मीडिया रिपोर्ट या लिटन कुमार दास के सोशल मीडिया हैंडल (फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब ) पर उनके घर में आग लगाने की घटना का कोई सबूत नहीं मिला है।
Conclusion
जाँच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेट कप्तान और अवामी समर्थक सांसद मशरफे बिन मुर्तजा के घर में लगी आग के वीडियो को लिटन कुमार दास के घर में आग लगाए जाने के झूठे दावे के साथ शेयर किया गया है। इस दावे पर न्यूज़ चेकर बांग्लादेश टीम द्वारा बंगाली भाषा में किए गए फैक्ट चेक को यहां पढ़े।
Result: False
Sources
প্রথম আলো, Dhaka tribune & UNB.
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z