Authors
Claim
चुनाव प्रचार के लिए मथुरा पहुँची हेमा मालिनी ने हेलीकॉप्टर से उतर कर छोटी गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया.
Fact
यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2014 के अक्टूबर माह का है, जब हेमा मालिनी हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रचार के लिए करनाल गई थीं.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया जा रहा है कि चुनाव प्रचार के लिए मथुरा पहुँची हेमा मालिनी ने हेलीकॉप्टर से उतर कर छोटी गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया.
यूं तो फिल्म जगत से जुड़े तमाम सितारों का राजनीति में हाथ आजमाना कोई नई बात नहीं है. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, राजेश खन्ना, विनोद खन्ना, मिथुन चक्रवर्ती, हेमा मालिनी तथा गोविंदा जैसे तमाम बड़े सितारे सियासी पारियां खेल चुके हैं. 2 बार राज्यसभा और 2 ही बार लोकसभा के जरिए संसद पहुँच चुकी हेमा मालिनी के टिकट कटने की तमाम चर्चाओं को विराम देते हुए भाजपा ने 2 मार्च 2024 को उनको मथुरा से एक बार फिर प्रत्याशी बनाने की घोषणा कर दी थी. अब सोशल मीडिया यूजर्स एक वीडियो शेयर कर यह दावा कर रहे हैं कि चुनाव प्रचार के लिए मथुरा पहुँची हेमा मालिनी ने हेलीकॉप्टर से उतर कर छोटी गाड़ी में बैठने से इनकार कर दिया.
दावे का आर्काइव लिंक यहां देखें.
दावे का आर्काइव लिंक यहां देखें.
दावे का आर्काइव लिंक यहां देखें.
Fact Check/Verification
चुनाव प्रचार के लिए मथुरा पहुँची हेमा मालिनी द्वारा हेलीकॉप्टर से उतर कर छोटी गाड़ी में बैठने से इनकार कर देने के नाम पर शेयर किए जा रहे इस वीडियो की पड़ताल के लिए हमने “हेमा मालिनी ने हेलीकॉप्टर से उतर कर छोटी गाड़ी में बैठने से इनकार किया” कीवर्ड्स को गूगल पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि यह घटना साल 2014 की है.
आज तक द्वारा 14 अक्टूबर 2014 को प्रकाशित लेख में यह जानकारी दी गई है कि वह चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा के करनाल पहुँची थी, लेकिन वहां सेडान कार देखकर उन्होंने उसमे बैठने से इनकार करते हुए जीप या किसी अन्य बड़ी गाड़ी की मांग की थी. बता दें कि संस्था ने लेख के अंत में वाकये का वीडियो लिंक भी शेयर किया है.
इसके अतिरिक्त हमें साल 2014 के अक्टूबर माह में प्रकाशित कुछ अन्य यूट्यूब वीडियोज भी प्राप्त हुए, जिनमें वायरल वीडियो को हरियाणा के करनाल का बताया गया है.
ट्विटर एडवांस्ड सर्च फीचर का इस्तेमाल कर हमने हेमा मालिनी द्वारा साल 2014 के अक्टूबर माह में शेयर किए गए ट्वीट्स को खंगाला. इस प्रक्रिया में हमें यह जानकारी मिली कि उन्होंने 9 ट्वीट्स शेयर कर पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा था.
Conclusion
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि चुनाव प्रचार के लिए मथुरा पहुँची हेमा मालिनी द्वारा हेलीकॉप्टर से उतर कर छोटी गाड़ी में बैठने से इनकार कर देने के नाम पर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वायरल वीडियो साल 2014 के अक्टूबर माह का है, जब हेमा मालिनी हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के प्रचार के लिए करनाल गई थी.
Result: Partly False
Our Sources
Tweets shared by Hema Malini on 17 October 2014
YouTube videos published in October 2014
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z