Authors
Claim
हेमंत सोरेन ने हाल में की मुफ्त कफ़न देने की घोषणा.
Fact
वायरल वीडियो करीब 3 साल पुराना है.
सोशल मीडिया पर झारखंड विधानसभा चुनाव के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि राज्य में किसी को भी कफन खरीदने की जरूरत नहीं होगी और सभी को कफ़न मुफ्त दिया जाएगा. वीडियो को विधानसभा चुनाव के बीच की गई उनकी घोषणा बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो करीब 3 साल पुराना है, जब मई 2021 में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मुफ्त कफ़न देने की घोषणा की थी.
गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा चुनाव की 81 सीटों के लिए दो चरण में वोट डाले जाएंगे. पहले चरण के लिए मतदान 13 नवंबर को और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. इसके बाद 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे.
वायरल वीडियो करीब 15 सेकेंड का है, जिसमें हेमंत सोरेन यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “राज्य में किसी को भी कफ़न खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सभी लोगों को कफ़न मुफ्त दिया जाएगा, इसका निर्णय लिया जाता है”.
वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर करते हुए लिखा गया है, “मुख्यमंत्री जी झारखंड के लोगों को मुफ़्त में कफ़न देंगे, वाह रे मुख्यमंत्री जी, नये नये फ्रीबीस घोषणा की दौड़ मे आगे रहने के चक्कर मे, इस घोषणा का भावार्थ जानने की भी कोशिश नहीं की”.
Fact Check/Verification
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें नवभारत टाइम्स के यूट्यूब अकाउंट से 25 मई 2021 को अपलोड की गई वीडियो रिपोर्ट मिली. इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो वाला हिस्सा मौजूद था.
वीडियो रिपोर्ट में पहले हेमंत सोरेन कोरोनाकाल के दौरान किए जा रहे कार्यों का उल्लेख करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद वह यह कहते नजर आ रहे हैं कि कपड़ा दुकान बंद होने की वजह से लोगों को कफ़न खरीदने में परेशानी हो रही है. इसलिए यह निर्णय लिया जाता है कि सभी लोगों को कफ़न मुफ्त दिया जाएगा. इस वीडियो रिपोर्ट में भाजपा नेता का भी बयान मौजूद था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की इस घोषणा की आलोचना की थी.
इसी दौरान हमें आजतक की वेबसाइट पर भी एक रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान हेमंत सोरेन सरकार ने लोगों के अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त कफ़न देने का ऐलान किया था.
इस ऐलान के बाद सियासी बयानबाजी शुरू हो गई थी. भाजपा नेता और मौजूदा केंद्र सरकार में मंत्री दीपक प्रकाश ने इसकी आलोचना की थी. जिसके बाद हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो ने भी X पर इसका पलटवार करते हुए लिखा था, “हेमंत सरकार निःशुल्क वैक्सीन भी दे रही है महोदय. पर आप और आपकी घटिया राजनीति की – आपको सिर्फ़ कफ़न नज़र आती है. वैसे आपके ‘उत्तम’ प्रदेश में माँ गंगा में तैरते गरीब के शव, रेत में दबे गरीब के शव, कुत्तों – गिद्दों द्वारा नोचे जा रहे ग़रीबों के शव का नज़ारा ही शायद पसंद है. इसलिए किसी को मौत कफ़न नसीब होने देना आपको रास नहीं आ रहा. आपका बस चले तो कफ़न का कारोबार भी कोई उद्योगपति को बेच दें. वैसे आपके नेता कई राज्यों में नीचता की हद तक गिर कफ़न की चोरी भी करते पकड़े गए हैं. वैसे आप लोगों ने तो कारगिल में सैनिकों के ताबूत भी लूट लिया था. याद है ना?”.
जांच में हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट हिंदुस्तान टाइम्स की वेबसाइट पर भी 25 मई 2021 को प्रकाशित मिली. इस रिपोर्ट में भी बताया गया था कि हेमंत सोरेन ने मुफ्त कफ़न देने का ऐलान किया, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने इस ऐलान की आलोचना की थी.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं बल्कि करीब 3 साल पुराना है और कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान का है.
Result: Missing Context
Our Sources
Video by NBT YT account on 25th May 2021
Article Published by AAJ TAK on 25th May 2021
Article Published by Hindustan Times on 25th May 2021
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z