सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड से नाराज होकर आशिक ने उसके गांव की बिजली काट दी.
हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो असम के बक्सा जिले का है, जहां अनवर नामक एक बिजली कर्मचारी इलेक्ट्रिक लाइन को ठीक कर रहा था.
वायरल वीडियो 10 सेकेंड का है, जिसमें बिजली के पोल पर चढ़ा एक व्यक्ति बिजली के तार को काटता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को इस दावे से सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है कि गर्लफ्रेंड का फोन बिजी आने पर आशिक ने उसके गांव की बिजली ही काट दी.
यह वीडियो वायरल दावे के साथ न्यूज 24 ने अपने X अकाउंट से शेयर किया है.

इसके अलावा, वायरल दावे के साथ वीडियो पर हिंदुस्तान, पत्रिका, टीवी9 भारत वर्ष, अमर उजाला और एबीपी न्यूज ने भी खबरें प्रकाशित की हैं।

Fact Check/Verification
गर्लफ्रेंड से नाराज होकर आशिक द्वारा उसके गांव की बिजली काटे जाने के वायरल दावे की जांच में वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें टेक्निकल वर्क नाम के यूट्यूब अकाउंट से 17 जुलाई 2025 को अपलोड किया गया वीडियो मिला.

इसके अलावा, हमें इस यूट्यूब अकाउंट पर बिजली वाले कार्यों से जुड़े कई वीडियो अपलोड हुए मिले. यहीं हमें इस यूट्यूब अकाउंट से जुड़ा फेसबुक पेज भी मिला.

टेक्निकल वर्क नाम से बने फेसबुक अकाउंट पर भी हमें 17 जुलाई 2025 को अपलोड किया हुआ वायरल वीडियो मिला. यहां भी हमें बिजली वाले कार्यों से जुड़े कई वीडियो अपलोड किए हुए मिले.

इसके बाद हमने इस फेसबुक पेज और यूट्यूब अकाउंट को चलाने वाले जाहिदुल से संपर्क किया. उन्होंने हमें वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई बताई. उन्होंने कहा कि “वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम अनवर है और वह मेरी टीम का सदस्य है. हम सब लोग बिजली ठीक करने या उससे जुड़े काम करते हैं. हम लोग असम के बारपेटा के रहने वाले हैं, लेकिन यह वीडियो हमने बक्सा जिले में काम करने के दौरान बनाया था”.
आगे उन्होंने कहा कि वे काम करते हुए वीडियो बनाते हैं और उसे अपने फेसबुक, यूट्यूब और सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड कर देते है. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह से फर्जी है और वे लोग सिर्फ बिजली ठीक करने का ही काम कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने हमें अपनी टीम की फोटो भी भेजी, जिसमें अनवर को भी देखा जा सकता है.

इसके बाद हमने जाहिदुल की मदद से अनवर से भी संपर्क किया. उन्होंने भी वायरल दावे का खंडन करते हुए साफ़ कहा कि वे बक्सा जिले में सिर्फ बिजली ठीक करने का काम कर रहे थे.
Conclusion
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि गर्लफ्रेंड से नाराज होकर आशिक द्वारा उसके गांव की बिजली काटे जाने का यह वायरल दावा पूरी तरह से फर्जी है. असल में यह असम में बिजली ठीक कर रहे कर्मचारियों का वीडियो है.
Our Sources
Video uploaded by technical work YT account on 17th July 2025
Video uploaded by technical work FB account on 17th July 2025
Telephonic Conversation with jahidul and anwar
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z