Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
स्कूली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न मामले में असम पुलिस ने मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया.
यह घटना मेघालय में हुई थी, जिसमें मेघालय पुलिस ने असम के रहने वाले एक शख्स हिमान गोगोई को गिरफ्तार किया है.
सोशल मीडिया पर स्कूली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का एक विचलित करने वाला वीडियो इस दावे से शेयर किया जा रहा है कि इस मामले में असम पुलिस ने मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है.
हालांकि हमने अपनी जांच में पाया कि यह घटना मेघालय में हुई थी, जिसमें मेघालय पुलिस ने असम के रहने वाले एक शख्स हिमान गोगोई को गिरफ्तार किया है.
वायरल वीडियो एक सीसीटीवी फुटेज है, जिसमें मास्क पहने एक व्यक्ति को एक स्कूली छात्रा के कपड़े उठाते और मोबाइल फोन से उसकी तस्वीरें लेते हुए देखा जा रहा है. इस घटना से भयभीत होकर स्कूली छात्रा वहां से तेजी से जाने की कोशिश करती हुई भी दिखाई दे रही है. वीडियो में एक अंग्रेजी टेक्स्ट भी मौजूद है, जिसमें लिखा हुआ है “असम: एक शख्स को स्कूली छात्रा का छुपकर वीडियो बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया”.
वीडियो को X पर वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “असम पुलिस ने इस मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया है. इसकी नीच और विकृति हरकत देखीये. एक स्कूल की बच्ची यूनिफॉर्म में स्कर्ट पहनकर सीढ़ी चढ़ रही है यह दौड़कर पीछे से आता है और उसकी स्कर्ट उठाकर वीडियो बना लेता है”.
इसके अलावा यह वीडियो इसी तरह के दावे से फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.
स्कूली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में असम पुलिस द्वारा मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किए जाने के वायरल दावे की पड़ताल में सबसे पहले हमने उक्त वीडियो को खोजा, जिसे वायरल दावे के साथ शेयर किया गया है. यह वीडियो हमें “इंडिया न्यूज लाइव” नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट से 7 जून को पोस्ट किया गया मिला. हालांकि वीडियो के बारे में कोई ख़ास जानकारी नहीं दी गई थी.
इसके बाद वीडियो के कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें शिलांग मेल के फेसबुक अकाउंट से 29 मई 2025 को किया गया पोस्ट मिला.
इस लंबे फेसबुक पोस्ट में बताया गया था कि स्कूली छात्रा से जुड़े यौन उत्पीड़न के मामले में शिलांग के पूर्वी खासी हिल्स की विशेष पुलिस टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. 25 मई 2025 को इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटनास्थल और पीड़िता की पहचान की. इसके बाद लुमडिएंगिरी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता और पॉक्सो एक्ट की धारा 11 और 12 के तहत मामला दर्ज किया गया. इसी दौरान पुलिस को इसी तरह के मामले से जुड़ी एक और FIR सदर पुलिस स्टेशन में दर्ज मिली. जिसके बाद विशेष टीम का गठन किया गया.
विशेष टीम ने जल्द ही आरोपी की पहचान असम के जोरहाट के रहने वाले 24 वर्षीय हिमान गोगोई के रूप में की. इसके बाद मेघालय पुलिस की एक टीम 27 मई 2025 को जोरहाट पहुंची और असम के लहदोइगढ़ आउटपोस्ट की संयुक्त छापेमारी में आरोपी को उसके रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने अपराध में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन और अन्य साक्ष्य भी जब्त किए.
इसके अलावा हमें इससे जुड़ी रिपोर्ट इंडिया टुडे नार्थ ईस्ट की वेबसाइट पर भी प्रकाशित मिली. रिपोर्ट में बताया गया था कि शिलांग के उम्सोह्सून इलाके में 23 मई 2025 को स्कूली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 28 मई को जोरहाट के तेओक से हिमान गोगोई को गिरफ्तार किया गया था.
जांच में हमें मेघालय के मुख्यमंत्री कार्यालय के फेसबुक अकाउंट से शेयर किया गया प्रेस रिलीज भी मिला, जो पूर्वी खासी हिल्स पुलिस द्वारा जारी किया गया था. इस प्रेस रिलीज में भी वही सब जानकारी दी गई थी जो ऊपर मौजूद है.
हमने अपनी जांच को पुख्ता करने के लिए पूर्वी खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक विवेक स्येंम से भी संपर्क किया तो उन्होंने आरोपी के मुस्लिम होने के वायरल दावे का खंडन किया.
हमारी जांच में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट है कि स्कूली छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में असम पुलिस द्वारा मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किए जाने का वायरल दावा फर्जी है. मेघालय पुलिस ने इस मामले में हिमान गोगोई नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
Our Sources
Facebook Post by Shillong Mail on 29th May 2025
Article Published by India Todat NE on 29th May 2025
Facebook Post by CMO Meghalaya on 29th May 2025
Telephonic Conversation with East Khasi Hills SP Vivek Syiem
फैक्ट-चेक और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए हमारा WhatsApp चैनल फॉलो करें: https://whatsapp.com/channel/0029Va23tYwLtOj7zEWzmC1Z
Salman
July 9, 2025
Salman
July 8, 2025
Salman
July 3, 2025