Newchecker.in is an independent fact-checking initiative of NC Media Networks Pvt. Ltd. We welcome our readers to send us claims to fact check. If you believe a story or statement deserves a fact check, or an error has been made with a published fact check
Contact Us: checkthis@newschecker.in
Fact Check
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर यह दावा किया गया कि वीडियो में दिख रहे साधु की उम्र 200 वर्ष है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार मनुष्य की आयु का वैश्विक औसत 73 वर्ष के आसपास है. भारत में यह चर्चा बड़ी आम है कि पहले के लोग ज्यादा समय जीवित रहते थे. अपने आसपास ढूंढने पर बड़ी आसानी से हमें कोई बुजुर्ग मिल जाएंगे जिनकी उम्र 80-90 वर्ष से ज्यादा होगी. वैज्ञानिक प्रमाणों के इतर भारत का एक बड़ा तबका मनुष्यों की औसत आयु घटने के पीछे एक बड़ा कारण जीवन शैली में परिवर्तन को मानता है.
2016 में The Hindu द्वारा प्रकाशित एक लेख के अनुसार, वाराणसी के स्वामी शिवानंद की आयु 2016 में 120 वर्ष थी. दैनिक जागरण द्वारा 25 जनवरी, 2022 को प्रकाशित एक लेख के अनुसार, स्वामी शिवानंद की उम्र अब 125 वर्ष है तथा उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार के लिए चुना गया.
इसी क्रम में सोशल मीडिया यूजर्स ने वीडियो शेयर कर यह दावा किया कि वीडियो में दिख रहे साधु की उम्र 200 वर्ष है.
वायरल वीडियो में दिख रहे साधु की उम्र 200 वर्ष बताकर शेयर किये जा रहे इस दावे की पड़ताल के लिए हमने वीडियो में दिख रहे यूजरनेम @auyary13 को TikTok पर ढूंढा. इस प्रक्रिया में हमें Name’s Auyary KH नामक यूजर का अकाउंट मिला, जहां दुनिया के सबसे वृद्ध साधु के नाम पर शेयर किये गए वृद्ध की अन्य वीडियो भी प्राप्त हुई. बता दें कि भारत में TikTok बैन है, इस वजह से हमने वायरल दावे की पड़ताल के लिए VPN (Virtual Private Network) का इस्तेमाल कर उक्त यूजर का प्रोफाइल ढूंढा है.
हालांकि, Auyary के TikTok पेज पर मौजूद वीडियो थाई भाषा में हैं, इस वजह से हमें उनके TikTok प्रोफाइल से ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई. Auyary के TikTok पेज पर मौजूद वीडियो को देखकर हमें यह जानकारी मिली कि वायरल वीडियो में दिख रहे वृद्ध का नाम Luang Pho Yai या Luang Ta है.
Auyary के अन्य सोशल मीडिया पेजों की पड़ताल के दौरान हमें उनका फेसबुक पेज मिला. बता दें कि Ayuary के फेसबुक पेज को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने के बाद हमें यह जानकारी मिली कि उन्होंने अपने पेज से कई ऐसे लेख शेयर किये हैं, जिनमें Luang Pho Yai या Luang Ta की उम्र 109 साल बताई गई है.
Auyary द्वारा Luang Pho Yai या Luang Ta की उम्र को लेकर थाई भाषा में प्रकाशित कई लेखों में Luang Ta की उम्र 109 साल बताई गई है.
Auyary द्वारा शेयर किये गए एक पोस्ट में Khaosod Online द्वारा प्रकाशित एक लेख भी मौजूद है. लेख के ट्रांसलेटेड वर्जन के अनुसार, Auyary का नाम Khun Oui है तथा वीडियो में दिख रहे वृद्ध का नाम Luang Ta Yai है जो कि थाईलैंड के Nakhon Ratchasima प्रांत में रहते हैं. इसके साथ ही उक्त लेख में यह भी जानकारी दी गई है कि 109 वर्षीय Luang Ta Nakhon Ratchasima प्रांत के Dan Khun Thot जिले के Ban Klang Temple में मठाधीश हैं.
इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो में दिख रहे साधु की उम्र 200 वर्ष बताकर शेयर किया जा रहा यह दावा भ्रामक है. असल में वीडियो में जो बौद्ध साधु दिख रहे हैं, उनकी उम्र 109 साल है और वह दुनिया के सबसे वृद्ध व्यक्ति नहीं हैं.
Name’s Auyary KH Facebook Page: https://www.facebook.com/Love.photo.wanmai
Khaosod Online: https://www.khaosod.co.th/update-news/news_6900084
किसी संदिग्ध ख़बर की पड़ताल, संशोधन या अन्य सुझावों के लिए हमें WhatsApp करें: 9999499044 या ई-मेल करें: checkthis@newschecker.in
Komal Singh
March 8, 2025
Komal Singh
May 17, 2024
Komal Singh
April 24, 2024