Fact Check
क्या बिहार के बोधगया में बौद्ध भिक्षु को पुलिसकर्मी ने मारी लात? नहीं, यह वीडियो नेपाल का है
Claim
बिहार के बोधगया में प्रदर्शन कर रहे बौद्ध भिक्षु पर पुलिसवाले के हमले का वीडियो।
Fact
यह वीडियो नेपाल का है।
बिहार के बोधगया में महाबोधि बुद्ध विहार के पवित्र मंदिर का प्रबंधन भारत के बौद्धों को सौंपने की मांग को लेकर 12 फरवरी से बौद्ध भिक्षुओं समेत विभिन्न संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस बीच विरोध प्रदर्शन से जोड़कर बौद्ध भिक्षु पर पुलिसवाले के हमले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में पुलिस वाला बौद्ध भिक्षु को लात मारता नजर आ रहा है।
हालाँकि जांच में हमने पाया कि यह पुराना वीडियो बिहार के बोधगया का नहीं, बल्कि नेपाल का है।
7 मार्च 2025 को शेयर किये गए एक्स पोस्ट (आर्काइव) में 7 सेकंड का वीडियो मौजूद है। क्लिप में एक बौद्ध भिक्षु को पुलिसवाला लात मारता नजर आता है। वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा है, “बिहार में महा बोधि महाविहार बौद्ध गया बिहार को ब्राह्मणों से मुक्त कराने के लिए भंते धरना दे रहे थे। बिहार पुलिस के लोग बौद्ध भंते जी को लात मारते हुए दौड़ा कर डंडे से मारते हुए ले जाते हुए।” अन्य पोस्ट्स का आर्काइव यहाँ, यहाँ और यहाँ देखें।

पढ़ें: क्या सपा नेता कमाल अख्तर की यूपी पुलिस ने कर दी पिटाई? वायरल वीडियो का सच कुछ और है
Fact Check/Verification
वायरल क्लिप की पड़ताल के लिए हमने वीडियो के की-फ्रेम्स को गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। इस दौरान यह वीडियो 7 अप्रैल 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में नजर आया। हालाँकि, बिहार के बोधगया में चल रहा विरोध प्रदर्शन 12 फरवरी 2025 को शुरू हुआ था। इससे यह स्पष्ट है कि वायरल वीडियो बोधगया में चल रहे हालिया विरोध प्रदर्शन से संबंधित नहीं है।

जांच के दौरान हमने पाया कि 11 महीने पहले शेयर की गई वायरल क्लिप का कैप्शन नेपाली भाषा में लिखा था। साथ ही गौर से देखने पर हमें वायरल क्लिप पर ‘Nepal Khabar’ का वॉटरमार्क नजर आया। गौरतलब है कि ‘Nepal Khabar’ एक नेपाली अखबार है।


जांच के दौरान यह वीडियो हमें अप्रैल 2024 में शेयर की गई कई अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी नजर आया। 7 अप्रैल 2024 को अपलोड किये गए एक यूट्यूब वीडियो में इसे नेपाल के भद्रकाली की घटना बताया गया है। 7 अप्रैल को की गई एक अन्य इंस्टाग्राम पोस्ट में इस घटना को एक प्रदर्शन के दौरान का बताया गया है।

इस जानकारी से संकेत लेते हुए हमने ‘नेपाल के भद्रकाली में बौद्ध भिक्षु पर पुलिसवाले के हमले का वीडियो’ की-वर्ड्स को नेपाली भाषा में गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें वायरल क्लिप के दृश्य के साथ प्रकाशित कई नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं।

9 अप्रैल 2024 को Khabar Dabali द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट में बताया गया है कि यह घटना 6 अप्रैल 2024 की है। राजेंद्र महतो के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रांति अभियान द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई थी। इस दौरान पुलिस ने सड़क किनारे टहल रहे दो साधुओं के साथ दुर्व्यवहार किया था। रिपोर्ट में बताया गया है कि बौद्ध भिक्षु को लात मारने का यह वीडियो वायरल होने पर गृह मंत्री रबी लामिछाने और नेपाल पुलिस की कड़ी आलोचना हुई थी। इसके बाद नेपाल पुलिस मुख्यालय ने पुलिस अधिकारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का बयान जारी किया था।

भद्रकाली में विरोध प्रदर्शन के दौरान बौद्ध भिक्षु पर हुए हमले पर नेपाली न्यूज़ चैनल Sagarmatha TV द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट यहाँ देखें।
पढ़ें: इंदौर में अराजक तत्वों पर पुलिसिया कार्रवाई का 10 साल पुराना वीडियो, उत्तर प्रदेश का बताकर वायरल
Conclusion
जांच से हम इस निष्कर्ष पर पहुँचते हैं कि नेपाल में बौद्ध भिक्षु पर हुए हमले का पुराना वीडियो, बोधगया में हो रहे प्रदर्शन का बताकर शेयर किया जा रहा है।
Sources
Facebook post by Bikas Glan Tamangon 7th April 2024.
Report by Republica on 8th April 2024.
Video report Khabar Dabali by on 9th April 2024.
Video report by Sagarmatha TV on 9th April 2024.